जैकलीन फर्नांडिस जीती हैं लग्जरी लाइफ, करोड़ों रुपये की इन कारों के बिना नहीं रखती जमीन पर कदम, देखें कार कलेक्शन
जैकलीन फर्नांडिस जीती हैं लग्जरी लाइफ, करोड़ों रुपये की इन कारों के बिना नहीं रखती जमीन पर कदम, देखें कार कलेक्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंग के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। जी हां मगर अब अभिनेत्री को राहत मिलती नजर आ रही है।
Written by साजन चौहान,
अपडेटेड: 18 नवंबर 2022 20:05 IST
Jacqueline Fernandez मनी लॉन्ड्रिंग केस के चलते चर्चा में बनी हुई हैं।
जैकलीन ने बॉलीवुड में रितेश देशमुख के साथ अलादीन फिल्म से डेब्यू किया था।
जैकलीन के कार कलेक्शन में ये शानदार और महंगी लग्जरी कारें शामिल हैं।
विज्ञापन
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंगकेस के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। जी हां मगर अब अभिनेत्री को राहत मिलती नजर आ रही है। बीते मंगलवार जैकलीन को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉान्ड्रिंग केस में जमानत मिली है। ऐसा भी सामने आया था कि अभिनेत्री को ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने कई महंगे गिफ्ट्स समेत Mini Cooper कार भी गिफ्टी दी थी।
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) के साथ अलादीन (Aladdin) फिल्म से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री ने सलमान खान(Salman Khan) के साथ किक (Kick) में भी काम किया। Akshay Kumar के साथ हाउसफुल 2 (Housefull 2) जैसी फिल्मों में काम करने वाली जैकलीन लग्जरी लाइफ जीती हैं और कारों का खासा शौक भी रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन के कार कलेक्शन में Mercedes Maybach S500, Land Rover Range Rover Vogue, Jeep Compass, BMW 525D और Mini Cooper मौजूद हैं। आइए इन कारों के बारे में जानते हैं।
जैकलीन फर्नांडिस की कारें (Jacqueline Fernandez Cars)
Mercedes Maybach S500 Mercedes Maybach S500 की कीमत तकरीबन 1.86 करोड़ रुपये है। पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस लग्जरी कार में 4.7 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 Bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Land Rover Range Rover Vogue इंजन और पावर की बात करें तो Land Rover Range Rover Vogue में 3.0 लीटर का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 240 Bhp की पावर और 600 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में इस लग्जरी एसयूवी की शुरुआत लगभग 1.8 करोड़ रुपये से होती है।
Jeep Compass Jeep Compass दो इंजन में आती है। इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 2.0 लीटर Fiat मल्टीजेट डीजल इंजन 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमैटिक और एएमटी को सपोर्ट करता है। वहीं डीजल इंजन ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों को सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो Compass की कीमत 15.16 लाख से शुरू होती है।
BMW 525D BMW 525D में 2993cc इंजन दिया गया है जो कि 204PS की पावर और 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो बीएमडब्ल्यू की इस कार की कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।