Dream Girl 2 OTT Release date : ‘पूजा’ का जादू कल से चलेगा ओटीटी पर, जानें कहां रिलीज हो रही ड्रीम गर्ल 2

Dream Girl 2 OTT Release date : यह उन चुनिंदा फ‍िल्‍मों में शामिल है, जिन्‍होंने इस साल 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 19 अक्टूबर 2023 14:45 IST
ख़ास बातें
  • Dream Girl 2 हो रही ओटीटी पर रिलीज
  • कल से इस फ‍िल्‍म को स्‍ट्रीम कर पाएंगे दर्शक
  • नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज हो रही है फ‍िल्‍म

पिछली ‘ड्रीम गर्ल’ का खुमार था कि लोग पूजा के किरदार में आयुष्‍मान को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे।

Dream Girl 2 OTT Release date : आयुष्‍मान खुराना की फ‍िल्‍म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) ओटीटी पर आ रही है। अगस्‍त महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फ‍िल्‍म अब बड़े पर्दे से निकलकर ओवर द टॉप पर दस्‍तक दे रही है और आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, टीवी पर इसे देख पाएंगे। 20 अक्‍टूबर से यानी कल से यह फ‍िल्‍म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फ‍िल्‍म ने अच्‍छा बॉक्‍स ऑफ‍िस कलेक्‍शन हासिल किया था। आइए जानते हैं इस फ‍िल्‍म को कहां स्‍ट्रीम किया जा सकेगा।  

इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, आयुष्‍मान खुराना और अनन्‍या पांडे स्‍टारर इस फ‍िल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 106.36 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह उन चुनिंदा फ‍िल्‍मों में शामिल है, जिन्‍होंने इस साल 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की है। 

पिछली ‘ड्रीम गर्ल' का खुमार था कि लोग पूजा के किरदार में आयुष्‍मान को देखने सिनेमाघरों में पहुंचे। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म करन नाम के ऐसे शख्‍स की कहानी है, जो एक लड़की की आवाज निकालकर लोगों से बात करता है। खुद को पूजा बताता है। यही उसकी कमाई का जरिया बन जाता है। 
 

2019 में आई ड्रीम गर्ल में आयुष्‍मान के अलावा नुसरत भरुचा, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, विजय राज और अभिषेक बनर्जी भी थे, लेकिन इस साल आई ड्रीम गर्ल-2 में नुसरत की जगह अनन्‍या पांडे ने ले ली। इसने कई दर्शकों को मायूस किया। पिछली ड्रीम गर्ल के मुकाबले ड्रीम गर्ल-2 का कलेक्‍शन कम रहा, लेकिन यह 100 करोड़ से ऊपर कारोबार कर गई। 
Advertisement

करीब 35 दिनों तक बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कलेक्‍शन के बाद कल Dream Girl 2 नेटफ्लिक्‍स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। फ‍िल्‍म को बालाजी टेलीफ‍िल्‍म्‍स ने तैयार किया है। अगर आपके पास नेटफ्लिक्‍स का सब्‍सक्र‍िप्‍शन है, तो आप इस फ‍िल्‍म को स्‍ट्रीम कर पाएंगे। कई सारे मोबाइल रिचार्ज पैक्‍स के साथ भी नेटफ्लिक्‍स का सब्‍सक्रिप्‍शन ऑफर किया जा रहा है, उनकी मदद से भी फ‍िल्‍म को देखा जा सकता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  2. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  3. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  4. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  5. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  6. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  7. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  8. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  9. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  10. Redmi 15 5G हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, वो भी 'बजट' में! जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.