Animal Day 1 Collection Prediction : कल यानी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ‘तूफान' लाने वाली है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से जो दम दिखाया है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। रिपोर्टों में अनुमान लगाया गया है कि ‘एनिमल' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में डे वन पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई करने को तैयार है। ऐसा करने वाली यह तीसरी बॉलीवुड फिल्म होगी।
Sacnilk की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में, ‘एनिमल' की एडवांस बुकिंग शाहरुख खान की ‘पठान' (Pathaan) से मुकाबला कर रही है। फिल्म ने
एडवांस बुकिंग के जरिए अबतक 22 करोड़ की कमाई पहले दिन के लिए कर ली है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘एनिमल' का हिंदी वर्जन रिलीज डे के दिन 50 से 60 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकता है। वहीं, डब किए गए तेलेगु वर्जन से 10 करोड़ से ज्यादा कमाई पहले दिन होने का अनुमान है। इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 65 करोड़ रुपये से ऊपर जुटा सकती है।
वहीं इसमें ओवरसीज कलेक्शन के अनुमानों को जोड़ा जाए, तो फिल्म पहले दिन 5 मिलियन से 6 मिलियन डॉलर (41-50 करोड़) कमाई कर सकती है। Sacnilk का अनुमान है कि रणबीर की फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में पहले दिन लगभग 100-115 करोड़ की कमाई कर रही है। याद रहे कि शाहरुख खान की ‘पठान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 105 करोड़ और ‘जवान' ने 129 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
‘एनिमल' को लेकर दक्षिण भारतीय दर्शकों में भी क्रेज दिखाई दे रहा है। साउथ में कई जगह इस फिल्म के शो सुबह 6 बजे से रखे गए हैं, जिनमें भारी ऑक्युमेंसी नजर आ रही है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई इलाके में फिल्म का शो सुबह 6 बजे से रखा गया है।
कई ट्रेड एनालिस्ट यह अनुमान जता चुके हैं कि 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म हो सकती है। यानी यह पिछले साल आई ब्रह्मास्त्र को भी पछाड़ सकती है। याद रहे कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है यानी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में जा सकते हैं।