Animal & Sam Bahadur Collection Day 4 : दिसंबर का महीना भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए बंपर ओपनिंग लेकर आया है। बॉक्स ऑफिस पर 1 दिसंबर को रिलीज हुई दो फिल्मों ‘एनिमल' और ‘सैम बहादुर' ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। ‘एनिमल' ने कमाई का तूफान मचाते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह बॉलीवुड फिल्म, दक्षिण भारत में भी लोगों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि 4 दिनों में फिल्म की कमाई भारत में 250 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। दूसरी ओर, विकी कौशल की सैम बहादुर को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है, हालांकि वीकडे में इसका कारोबार सुस्त हुआ है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के
आंकड़ों में दावा किया गया है कि Animal ने सोमवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 39.9 करोड़ रुपये बटोरे। इसमें से करीब 36 करोड़ रुपये फिल्म के हिंदी वर्जन से आए, जबकि 3.5 करोड़ रुपये की कमाई तेलेगु वर्जन ने की। डेटा से पता चलता है कि Animal ने भारत में अबतक 241.43 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रविवार को ही 350 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। वहीं, विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर को लोग पसंद तो कर रहे हैं, लेकिन दर्शकों की संख्या ज्यादा नहीं है। यही वजह है कि फिल्म का कलेक्शन रफ्तार नहीं पकड़ रहा। सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म को समीक्षकों ने भी काफी पसंद किया है। फिल्म में विकी के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है।
इन सबके बावजूद वीकडे में सैमबहादुर को कलेक्शन में गिरावट का सामना करना पड़ा। सोमवार को इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपये बटोरे।
Sacnilk ने इसे शुरुआती अनुमान बताया है। फिल्म का अबतक का कलेक्शन 29.05 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। एनिमल को लेकर इंडस्ट्री उम्मीद लगा रही है कि फिल्म अभी कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी।