Teleport ने नई इलेक्ट्रिक बाइसाइकल Teleport Ride को पेश किया है। कनाड़ा आधारित इस स्टार्टअप की यह पहली इलेक्ट्रिक साइकल है। इसमें 750W की रियर हब मोटर है। यह 1200W तक की अधिकतम आउटपुट दे सकती है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 36V 11.4 Ah की है। जिसकी मदद से यह ई-बाइक सिंगल चार्ज में 161 किलोमीटर तक की रेंज तक जा सकती है। इलेक्ट्रिक साइकल में यह रेंज काफी ज्यादा मानी जाती है जिसके कारण यह Teleport Ride की खासियत भी बन जाती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Teleport Ride Electric Bike price
Teleport Ride को इंडिगोगो प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत प्लेटफॉर्म पर 1899 डॉलर (लगभग 1,58,000) रुपये है। कहा गया है कि इलेक्ट्रिक साइकल की डिलीवरी फरवरी 2024 तक शुरू हो जाएगी।
Teleport Ride Electric Bike Features
टेलीपोर्ट राइड
इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 45 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड बताई गई है। बाइक में इनबिल्ट टॉर्क सेंसर दिया गया है। इसमें वायरिंग के फ्रेम के भीतर रखा गया है। ई-बाइक में कई राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। जिसमें से इसका Eco मोड 161 किलोमीटर तक की रेंज के लिए बताया गया है।
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक साइकल के रूप में लान्च हुई Teleport Ride में पंक्चर रसिस्टेंट टायर दिए गए हैं। इनमें Tektro हाइड्रॉलिक ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस ई-बाइक की पेलोड कैपिसिटी 131kg तक बताई गई है। इसके अलावा इसमें OLED डिस्प्ले भी मिलता है जो कि हैंडलबार पर लगा है। इस डिस्प्ले के माध्यम से राइडर अपनी राइड संबंधी जानकारी देख सकता है, साथ ही विभिन्न राइड मोड में स्विच करने के लिए भी इस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।