421km रेंज के साथ Tata Punch.ev लॉन्च, 10.99 लाख से शुरू कीमत, जानें फीचर्स

Punch.ev का 25 kWh सिंगल चार्ज में 315 km की MIDC रेंज प्रदान करता है, जबकि 35 kWh सिंगल चार्ज में 421 km की MIDC रेंज प्रदान करता है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 17 जनवरी 2024 13:23 IST
ख़ास बातें
  • Punch.ev की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख से 13.29 लाख रुपये है।
  • Punch.ev 35 kWh सिंगल चार्ज में 421 km की MIDC रेंज प्रदान करता है।
  • Punch.ev 25 kWh सिंगल चार्ज में 315 km की MIDC रेंज प्रदान करता है।

Tata Punch.ev की रेंज 421 किलोमीटर है।

Photo Credit: Tata Motors

Tata Passenger Electric Mobility (TPEM) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Punch.ev लॉन्च कर दी है। यह ब्रांड द्वारा हाल ही में पेश किए गए एडवांस प्योर ईवी आर्किटेक्चर acti.ev पर बेस्ड है। यह इलेक्ट्रिक कार क्लासिकल एसयूवी डिजाइन और पावर के साथ आती है। यहां हम आपको नई Punch.ev के फीचर्स से लेकर पावर और रेंज के साथ कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Tata Punch.ev की कीमत


कीमत की बात करें तो Tata Punch.ev की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख से 13.29 लाख रुपये है। वहीं Punch.ev Long Range की कीमत 12.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये तक है। यह इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए देशभर में Tata Motors शोरूम और Tata.ev स्टोर पर उपलब्ध होगी।


Tata Punch.ev की पावर और रेंज


Tata Punch.ev दो बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें पहला 25 kWh और दूसरा 35 kWh है। 25 kWh सिंगल चार्ज में 315 km की MIDC रेंज प्रदान करता है, जबकि 35 kWh सिंगल चार्ज में 421 km की MIDC रेंज प्रदान करता है। ये बैटरी पैक दो ई-ड्राइव ऑप्शन में आते हैं, जिसमें पहला 60kW पर्मानेंट मेग्नेटिक सिंक्रोनॉज एसी मोटर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि दूसरा 90kW पर्मानेंट मेग्नेटिक सिंक्रोनॉज एसी मोटर 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं सिर्फ 9.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।

ईवी का बैटरी पैक और मोटर IP67 रेटेड है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। कंपनी साथ में 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करती है। इसके अलावा Punch.ev लॉन्ग रेंज 3.3kW और 7.2kW एसी फास्ट चार्जर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। चार्जर को घर या ऑफिस पर इंस्टॉल किया जा सकता है। डीसी फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ यह किसी भी 50kW DC फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशततक फास्ट चार्ज हो सकती है।


टेक फीचर्स


Tata Punch.ev में 26cm हाई डेफिनेशन इंफोटेनमेंट (HARMAN) और 26cm डिजिटल कॉकपिट दिया गया है। 2 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील पर एल्युमिनेटेड लोगो मिलता है। एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ Arcade.ev सपोर्ट और 17 ऐप्स का सपोर्ट शामिल है। नई ईवी विभिन्न वॉयस एसिस्टेंट 6 भाषाओं में 200 से ज्यादा कमांड्स के साथ “Hey Tata” और गूगल यूजर के लिए Alexa और एप्पल यूजर के लिए Siri का सपोर्ट मिलता है। यह ZConnect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसके साथ स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड मिलती है। 45 टाइप सी यूएसबी पोर्ट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मूड लाइट्स, एयर प्यूरिफायर, पैडल शिफ्टर, 4 लेवल मल्टी मोड रिजनरेशन और ऑवर द एयर सॉफ्टवेयर अपग्रेड शामिल है।


Advertisement
सेफ्टी फीचर्स


सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX, रोलऑवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, हाइड्रोलिक फेडिंग कंपनसेशन,ई-कॉल और बी-कॉल के साथ SOS कॉलिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड और 360 सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम समेत काफी कुछ शामिल है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Electric Car, Electric Car Under 15 Lakhs

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. दिल्ली मेट्रो टिकट घर बैठे कैसे करें बुक, Uber के जरिए ऑनलाइन होगी बुकिंग
  2. iQOO Z10R 5G vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy F36 5G: खरीदने से पहले देखें कौन रहेगा बेहतर
  3. FASTag Annual Pass: एक बार रिचार्ज करो और टेंशन खत्म! क्या है एनुअल पास और कैसे करें एक्टिव? यहां जानें
  4. WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल, ये है आसान प्रक्रिया
  5. रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को गिफ्ट करें ये टेक गैजेट, 2 हजार से भी कम आएगा खर्च
  6. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  7. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  8. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  9. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  10. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.