चाइनीज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दिग्गज BYD ने 2023 Auto Expo के पहले दिन भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक सेडान कार Seal को पेश किया। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार को साल की चौथी तिमाही में देश में लॉन्च किए जाने की योजना है। BYD Seal इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 700 km की जबरदस्त रेंज देने का दावा करती है और कंपनी का कहना है कि सेडान 0-100 kmph की स्पीड मात्र 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है, जो आज ही लॉन्च हुई Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार से बेहतर आंकड़ा है।
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत की जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है, लेकिन इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया गया है। बीवाईडी सील
इलेक्ट्रिक सेडान में ऑल-व्हील-ड्राइव मिलेगा और यह केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। BYD का दावा है कि फुल परफॉर्मेंस के बाद भी सील फुल चार्ज पर 700 किमी की रेंज निकालने में सक्षम होगी।
भारत में अपना ऑपरेशन शुरू करने के दो साल के भीतर सील इलेक्ट्रिक कार कंपनी का देश में तीसरा प्रोडक्ट होगा। सील ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है और
BYD की सेल टू बॉडी (CTB) तकनीक का उपयोग करने वाली पहली कार है। इसे 50:50 एक्सल लोड डिस्ट्रीब्यूशन मिलता है और इसमें 0.219 सीडी का ड्रैग कोफिशिएंट है।
BYD Seal की घोषणा के अलावा, कंपनी ने मौजूदा
ATTO 3 इलेक्ट्रिक कार के लिए एक लिमिटेड एडिशन कलर भी घोषित किया है। 'फॉरेस्ट ग्रीन' नाम का यह कलर ATTO 3 लाइन-अप में उपलब्ध पांचवां रंग होगा और इसकी केवल 1,200 यूनिट्स बेची जाएगी। BYD ने लिमिटेड एडिशन ATTO 3 की कीमत 34.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।
BYD ATTO 3 Limited Edition Forest Green Color
ATTO 3 की ARAI-टेस्टेड रेंज 521 किमी है यह Level 2 ADAS फीचर से लैस आती है। इसका स्टैंडर्ड वर्जन भारत में 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर बेचा जाता है।