BYD Seal की बुकिंग हुई शुरू, जानें बैटरी से लेकर रेंज और फीचर्स तक सबकुछ

BYD Seal में 82.5kWh बैटरी दी गई गई है रियर एक्सल पर लगी PMSM इलेक्ट्रिक मोटर लिंक है जो कि 230hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 29 फरवरी 2024 17:29 IST
ख़ास बातें
  • BYD Seal EV की एक्स शोरूम कीमत 50 लाख रुपये है।
  • BYD Seal में 82.5kWh बैटरी दी गई गई है।
  • BYD Seal EV एक बार चार्ज होकर 570 किमी चल सकती है।

BYD Seal में 82.5kWh बैटरी दी गई गई है।

Photo Credit: BYD

BYD इंडिया ने घोषणा की है कि उसने BYD Seal EV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, कंपनी ने बुकिंग अमाउंट का खुलासा नहीं किया है। इच्छुक ग्राहक Seal बुक करने के लिए अपने नजीदीकी BYD डीलरशिप पर जा सकते हैं और EV को 5 मार्च 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होने की उम्मीद है।


BYD Seal EV की कीमत और उपलब्धता


BYD Seal EV की एक्स शोरूम कीमत 50 लाख रुपये है। BYD सील को CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के जरिए माध्यम से भारत में उपलब्ध होगी। 30 अप्रैल तक BYD Seal बुक करने वाले ग्राहकों को स्टैंडर्ड UEFA मैच टिकट और भारत से मैच वाले शहर के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट पाने का अवसर मिलेगा।


BYD Seal की पावर और स्पेसिफिकेशंस


BYD Seal में 82.5kWh बैटरी दी गई गई है रियर एक्सल पर लगी PMSM इलेक्ट्रिक मोटर लिंक है जो कि 230hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करती है। WLTP साइकल के अनुसार, यह एक बार चार्ज होकर 570 किमी है। BYD 5.9 सेकंड में 0  से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। बैटरी को 150kW तक की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है, इसे 10-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 37 मिनट का समय लगता है। हालांकि, नियमित 11kW AC चार्जर का इस्तेमाल करने पर, इसे 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8.6 घंटे लगते हैं।

डिजाइन की बात करें तो Seal EV का डिजाइन ओसियन एक्स कॉन्सेप्ट कार पर बेस्ड है। ईवी में एक ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, 4 बूमरैंग-साइड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, एक स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और रियर में फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार मिलती है। डाइमेंशन की बात करें तो ईवी की लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1875 मिमी, ऊंचाई 1460 मिमी  और व्हीलबेस 2920 मिमी है। ईवी में 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ईवी में 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले भी है। Seal को Euro NCAP द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है। सेडान को एडल्ट और बच्चों की सिक्योरिटी के लिए 5 में से 5 प्वाइंट मिले हैं। एडल्ट ऑक्यूपेशन प्रोटेक्शन में ईवी ने 89 प्रतिशत प्वाइंट मिले हैं, चाइल्ड ऑक्युपेशन प्रोटेक्शन में इसे 87 प्रतिशत प्वाइंट मिले हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. CCTV कैमरा हो सकता है मिनटों में हैक, ये छोटी से चूक गलत हाथों में भेज देगी आपकी निजी वीडियो
  2. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  2. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  3. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  4. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  5. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  6. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  7. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
  8. क्रिप्टो मार्केट पर सख्ती कर सकती है सरकार, RBI के सपोर्ट वाली डिजिटल करेंसी होगी लॉन्च
  9. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  10. WhatsApp कर रहा स्टेटस अपडेट के नए फीचर पर काम, टेस्टिंग शुरू, जानें क्या होगा बदलाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.