Shiba Inu के लिए 2021 बेहद खास रहा है, क्योंकि इस क्रिप्टो कॉइन (Crypto Coin) की स्थापना के बाद से यह पहला साल रहा है, जब इस कॉइन ने वैल्यू के हिसाब से आपार शोहरत हासिल की है। इसकी पॉपुलेरिटी इससे पता चलती है कि ग्लोबल मार्केट ट्रैकर CoinMarketCap के 2021 के सबसे पॉपुलर क्रिप्टो में Shiba Inu टॉप पर रहा। इस मीम कॉइन ने दुनिया की सबसे लोकप्रिय और पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin), दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो कॉइन ईथर (Ether) और सबसे लोकप्रिय मीम करेंसी डॉजकॉइन (Dogecoin) को पछाड़ दिया है। $20 बिलियन (लगभग 1,50,120 करोड़ रुपये) से अधिक के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ, SHIB मूल्यांकन के मामले में तेरहवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस साल अक्टूबर में, SHIB टोकन एक हफ्ते के भीतर 216 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया और उस समय $0.000088 (लगभग 0.0066 रुपये) पर ट्रेड करते हुए अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। खबर लिखे जाने तक, प्रत्येक SHIB टोकन की कीमत $0.00003823 (लगभग 0.0029 रुपये) थी।
"2021 रैप अप" पोस्ट में, CoinMarketCap ने ट्वीट किया कि
Shiba Inu के बाद
Bitcoin,
Dogecoin,
Cardano, और
Ethereum ने पॉपुलेरिटी इंडेक्स पर क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है।
WatcherGuru से
पता चलता है कि मज़ाक के तौर पर शुरू किया गया मीम कॉइन 25 अक्टूबर को मार्केट वैल्यू के हिसाब से 11वें सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी कॉइन के रूप में उभरा।
3 दिसंबर को, कनाडाई ऑनलाइन मेडिकल सर्विस प्रोवाइडर Ask The Doctor ने घोषणा की थी कि उसने अपनी बैलेंस शीट में $1.5 मिलियन (लगभग 11.26 करोड़ रुपये) कीमत के शीबा इनु टोकन जोड़े हैं। इसके अलावा, यह भी बताया था कि कंपनी पेमेंट के तौर पर SHIB स्वीकारने की योजना बना रही है।
अमेरिकी मूवी थियेटर चेन AMC भी पेमेंट के विकल्प के रूप में शीबा इनु टोकन की स्वीकृति पर विचार कर रही है।