Cryptocurrency Bill : संसद के शीतकालीन सत्र में पेश नहीं होगा क्रिप्‍टो बिल! जानें वजह

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को पिछले महीने बड़ा झटका लगा था, जब संसदीय एजेंडे में यह बिल आया था। इस‍ बिल में देश में सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को ऑपरेट करने से रोकने का प्रस्‍ताव है।

विज्ञापन
राधिका पाराशर, अपडेटेड: 21 दिसंबर 2021 14:46 IST
ख़ास बातें
  • संसद के एजेंडे में लिस्‍ट किए जाने के एक महीने बाद यह डिवेलपमेंट हुआ है
  • बिल को अब तक इस संसद सत्र में नहीं लाया गया है
  • संसद का अगला सत्र फरवरी 2022 में बजट सत्र होगा

Watcher Guru और BrokerChoose जैसी रिसर्च फर्मों के कई अध्ययनों से पता चला है कि दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिप्टो इन्‍वेस्‍टर भारत में हैं।

Photo Credit: Unsplash

क्रिप्‍टोकरेंसी का भारत में क्‍या होगा, इसको लेकर अन‍िश्चिचता बनी हुई है। बहरहाल, क्रिप्टो सेक्‍टर में कड़े प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव करने वाले क्रिप्‍टोकरेंसी बिल को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इस बिल के पेश होने की उम्मीद नहीं है। सूत्रों का हवाला देते हुए कुछ रिपोर्टों में कहा गया है, सरकार इस बारे में जानकारी जुटा रही है कि बाकी देश कैसे क्रिप्टोकरेंसी को रेग्‍युलेट करने की योजना बना रहे हैं। क्रिप्टो बिल को संसद के एजेंडे में लिस्‍ट किए जाने के एक महीने बाद यह डिवेलपमेंट हुआ है। बिल को अब तक इस संसद सत्र में नहीं लाया गया है। संसद का अगला सत्र बजट सत्र होगा। यह फरवरी 2022 में शुरू होगा।

CNBC TV18 की एक रिपोर्ट ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है, ‘सरकार यह देखना चाहती है कि यूरोपीय यूनियन (EU) और बाकी जगह क्रिप्टोकरेंसी पर ग्‍लोबल स्‍टैंडर्ड कैसे डिवेलप होते हैं।' 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को पिछले महीने बड़ा झटका लगा था, जब संसदीय एजेंडे में यह बिल आया था। इस‍ बिल में 
देश में सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को ऑपरेट करने से रोकने का प्रस्‍ताव है। 

प्रस्‍तावित बिल से यह बात भी निकलकर सामने आई है कि भारत सरकार की दिलचस्‍पी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) लॉन्च करने में है।
Advertisement

क्रिप्टोकरेंसी फ्रेमवर्क के बारे में ज्‍यादा गहराई से समझने के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) स्विट्जरलैंड में स्‍थ‍ित बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट (BIS) से भी जानकारी ले रहे हैं। 

क्रिप्‍टोकरेंसी बिल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किया जाने वाला था। इसे इस महीने की शुरुआत में कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेजा गया था। तब से बिल पर कोई आधिकारिक कमेंट नहीं आया है। 2021 के बजट सत्र के लिए भी यही बिल लिस्‍ट किया गया था। उस समय भी इस पर चर्चा नहीं हुई। 
Advertisement

इस बीच, भारत के क्रिप्टो स्पेस में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। Watcher Guru और BrokerChoose जैसी रिसर्च फर्मों के कई अध्ययनों से पता चला है कि दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिप्टो इन्‍वेस्‍टर भारत में हैं। यह संख्या करीब 10 करोड़ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्रिप्‍टोकरेंसी पर अपनी बात कह चुके हैं। इसी महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा था कि सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती टेक्‍नॉलजीस के लिए हमें संयुक्त रूप से वैश्विक मानदंडों को आकार देना चाहिए, ताकि उनका इस्‍तेमाल लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए किया जा सके, न कि कमजोर करने के लिए।
Advertisement

एक रिपोर्ट से पता चलता है कि इस साल क्रिप्टो सेक्‍टर से संबंधित कंपनियों ने वेंचर कैपिटल फर्मों से इन्‍वेस्‍टमेंट और फंडिंग के जरिए $30 बिलियन (लगभग 2,27,617 करोड़ रुपये) जुटाए हैं, जो अबतक का सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन है।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  2. iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउन
  3. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड
  2. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  3. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  4. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  5. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  6. इस फोन में है कैमरा के साथ 'पंखा' भी! Honor Win का यूनीक डिजाइन लीक
  7. Xiaomi के स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड में आया Alipay फीचर! Apple के Tap To Pay को देगा टक्कर? जानें
  8. 32GB रैम, 240Hz डिस्प्ले के साथ Lenovo ने नया गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. WhatsApp में आया कमाल का अपडेट! मिस्ड कॉल मैसेज, नए Status Stickers और Web के लिए बहुत कुछ
  10. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.