क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लगातार दूसरे दिन भी उतार चढ़ाव दिखाई दिया। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। लेकिन यह अस्थिरता मामूली है और ग्राउंड पर यह मजबूत बना हुआ है। आज बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price today) में हल्का इजाफा देखा गया है। खबर लिखने के समय तक CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बिटकॉइन की कीमत $41,600 (लगभग 32 लाख रुपये) पर थी। जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर इसकी कीमत $43,605 (लगभग 33.5 लाख रुपये) पर चल रही थी। ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन का प्राइस $41,670 (लगभग 31.5 लाख रुपये) पर है जो कि पिछले 24 घंटे में 0.73 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है।
Ether की कीमत में भी अस्थिरता बनी हुई है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में आज 0.65 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। खबर लिखे जाने तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत $3,243 (लगभग 2.5 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही थी। वहीं, इसकी ग्लोबल वैल्यू $3,096 (लगभग रु. 2.3 लाख) पर बनी हुई है जो कि 0.24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है। CoinGecko के आंकड़े बताते हैं कि ईथर की ऑवरऑल वैल्यू में पिछले एक हफ्ते में 1 प्रतिशत की गिरावट आई है।
गैजेट्स 360
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि अधिकतर ऑल्टकॉइन्स की कीमत में आज हल्की गिरावट आई है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले 24 घंटों में 0.51 प्रतिशत की गिरावट आई है।
Avalanche, Litecoin,
Solana और
Polygon की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज हुई है जबकि
Binance Coin,
Cardano,
Polkadot और
Uniswap में मामूली बढ़त हुई है।
मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो सबसे पॉपुलर मीम कॉइन्स Shiba Inu और Dogecoin, दोनों में ही आज हल्की गिरावट आई है। Dogecoin की कीमत वर्तमान में $0.15 (लगभग 11 रुपये) है जो कि पिछले 24 घंटों में 3 प्रतिशत की गिरावट के बाद है। वहीं, डॉजकॉइन के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी शिबा इनु में भी आज हल्की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में शिबा इनु की कीमत $0.000026 (लगभग रु. 0.002) है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.55 प्रतिशत की गिरावट है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।