Bitcoin समेत पूरी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज फिर मंदी छा गई। अगर कीमत की बात करें तो, बिटकॉइन की कीमत CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे एक्सचेंज्स पर $40,000 (लगभग 30.5 लाख रुपये) के ऊपर नहीं जा पाई। खबर लिखने के समय तक पिछले 24 घंटे के दौरान बिटकॉइन की कीमत 3.43 प्रतिशत की गिरावट के बाद भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर $40,965 (लगभग 31.5 लाख रुपये) पर थी।
ग्लोबल एक्सचेंज्स पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 38,437 डॉलर (लगभग 29.5 लाख रुपये) थी। जो कि पिछले 24 घंटे में 5.06 प्रतिशत की गिरावट है। CoinGecko के आंकड़ों के
अनुसार बिटकॉइन वीक-टू-डे वैल्यू में 7.5 प्रतिशत नीचे आ गया है।
Ether का हाल भी बिटकॉइन जैसा ही है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में आज गिरावट आई है। CoinTelegraph की रिपोर्ट बताती है कि इसकी कीमत और नीचे जा सकती है। खबर लिखने के समय तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर की कीमत $3,031 (लगभग 2.5 लाख रुपये) थी। वहीं, ग्लोबल एक्सचेंज्स पर इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत $2,841 (लगभग 2.2 लाख रुपये) थी। पिछले 24 घंटों में ईथर की कीमत में 5.21 प्रतिशत की गिरावट आई है।
CoinGecko का डेटा बताता है कि पिछले एक हफ्ते के दौरान इसकी वैल्यू में 8.5 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। गैजेट्स 360
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के अनुसार, केवल बिटकॉइन और ईथर को ही नुकसान नहीं हुआ है बल्कि, पिछले 24 घंटे में पूरे क्रिप्टो मार्केट का कैपिटलाइजेशन 5.05 प्रतिशत नीचे आया है।
Monero,
Terra,
Polkdadot,
Polygon और
Cardano ने सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की।
Avalanche,
Uniswap,
Solana,
Cosmos और
Binance Coin में भी गिरावट आई है।
Shiba Inu और
Dogecoin के लिए भी बुधवार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। Dogecoin की कीमत में पिछले 24 घंटों में 8.53 प्रतिशत की गिरावट आई है। खबर लिखे जाने तक यह $0.15 (लगभग 11.5 रुपये) पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, शिबा इनु की कीमत $0.000025 (लगभग 0.002 रुपये) पर थी जो कि 2.55 प्रतिशत की गिरावट है। बढ़त हासिल करने वालों में केवल Tether और USD Coin जैसे टोकन रहे। टीथर और यूएसडी कॉइन में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।