भारत में क्रिप्‍टो से कमाई पर 30% टैक्‍स, थाइलैंड वापस ले रहा ऐसा फैसला

थाइलैंड ने इस साल की शुरुआत में ट्रेडिंग और माइनिंग समेत असेट्स पर कैपिटल गेन टैक्‍स लगाने की योजना बनाई थी।

विज्ञापन
शॉमिक सेन भट्टाचार्जी, अपडेटेड: 2 फरवरी 2022 11:49 IST
ख़ास बातें
  • दुनियाभर के देश क्रिप्‍टो मार्केट को रेगुलेट करने के तरीके देख रहे हैं
  • इस लिस्‍ट में भारत सबसे नया देश है, जिसने टैक्‍स की घोषणा की है
  • हालांकि थाइलैंड जैसे देशों में युवा ऐसे कदमों का विरोध कर रहे हैं

थाइलैंड के क्रिप्टो मार्केट के सपोर्टर्स का दावा है कि हाई टैक्‍सेशन की वजह से मार्केट का दम घुट जाएगा।

संसद में मंगलवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल असेट्स की सेल से होने वाले मुनाफे पर 30 फीसदी टैक्‍स लगाने की घोषणा की। क्रिप्टोकरेंसी भी इसमें शामिल है। दूसरी ओर, ऐसी खबरें हैं कि थाईलैंड क्रिप्टो मुनाफे पर 15 फीसदी टैक्‍स लगाने की योजना से पीछे हट रहा है। 15 फीसदी टैक्‍स को लेकर थाइलैंड के युवा भारी विरोध कर रहे हैं। थाइलैंड ने इस साल की शुरुआत में ट्रेडिंग और माइनिंग समेत असेट्स पर कैपिटल गेन टैक्‍स लगाने की योजना बनाई थी।

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के ट्रेडर्स द्वारा कड़ा विरोध जताए जाने के बाद थाईलैंड 15 फीसदी क्रिप्टोकरेंसी टैक्स लागू करने की अपनी शुरुआती योजना में आगे नहीं बढ़ेगा। वहां के क्रिप्टो मार्केट के सपोर्टर्स का दावा है कि हाई टैक्‍सेशन की वजह से मार्केट का दम घुट जाएगा। थाईलैंड के रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट ने मार्केट में अच्‍छी ग्रोथ देखने के बाद क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर निगरानी को मजबूत करने की योजना बनाई है।

थाईलैंड के रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट के नए नियमों के मुताबिक, ट्रेडर्स को उस साल हुए मुनाफे के मुकाबले अपने सालाना नुकसान की भरपाई की इजाजत दी जाएगी। क्रिप्टो एक्सचेंज Upbit के CEO और थाईलैंड डिजिटल एसेट ऑपरेटर्स ट्रेड एसोसिएशन के पीट पीराडेज तानरुंगपोर्न (Pete Peeradej Tanruangporn) ने कहा कि रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट ने कई होमवर्क किए और क्रिप्टो ऑपरेटरों की प्रतिक्रिया जानी। यह निवेशकों और उद्योग दोनों के लिए अनुकूल है।

बैंक ऑफ थाईलैंड समेत देश के सेबी और वित्त मंत्रालय ने पिछले हफ्ते डिजिटल करेंसी पेमेंट को बैन करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की योजना की घोषणा की थी।

दुनिया भर की सरकारें क्रिप्‍टोकरेंसी को रेगुलेट करने के एजेंडे के तहत टैक्‍सेशन, निवेशकों के हित और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग जैसे पहलुओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देख रही हैं। डीसेंट्रलाइज्‍ड फाइनेंस (DeFi) और नॉन-फंजिबल टोकन्‍स (NFT) के एरिया में जबरदस्त ग्रोथ के कारण पिछले दो साल में असेट क्‍लास में काफी ग्रोथ  हुई है।
Advertisement

कई देश इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि क्रिप्टो मार्केट पर टैक्‍स कैसे लगाया जाए। भारत असेट क्‍लास के लिए टैक्‍स की घोषणा करने वाला सबसे नया देश बन गया है। ऐसा लगता है कि भारत सरकार ने आम जनता को क्रिप्टो से हतोत्साहित करने का कोशिश का रास्‍ता चुना है। इसमें 30 फीसदी की दर से टैक्‍स लगाने की बात कही गई है, जो लॉटरी, गेम शो आदि पर लगने वाले टैक्‍स के बराबर है और बहुत अधिक है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  2. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  3. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  4. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  5. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  6. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
  7. बुजुर्गों को फ्री इलाज, Ayushman Vay Vandana कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
  8. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में अब आप पर रहेगी AI की नजरें, 100 में से 60 नंबर लाने होंगे!
  9. Hisense ने 110 इंच, 116 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
  10. boAt की Sony, JBL, Samsung को टक्कर देने की तैयारी, लॉन्च हो रहे हैं 2 नए प्रीमियम साउंडबार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.