अगर आप अधिकतर ऐसी जगह पर होते हैं जहां खराब इंटरनेट कनेक्शन होता है। या आप ऑफिस व घर आने-जाने के दौरान वीडियो देखना पसंद करते हैं तो यूट्यूब का ऑफलाइन फीचर आपके लिए ही है। इस फीचर की मदद से यूट्यूब यूजर उस समय भी अपने एंड्रॉयड और आओएस डिवाइस पर पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं जब नेटवर्क खराब हो या बिल्कुल ना हो। आज हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब ऑफलाइन फीचर क्या है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
2014 में लॉन्च हुए यूट्यूब ऑफलाइन फीचर से एंड्रॉयड और आईओएस यूजर बाद में देखने के लिए अपने डिवाइस पर यूट्यूब वीडियो सेव कर सकते हैं। इन वीडियो को मोबाइल डेटा या फिर वाई-फाई नेटवर्क के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। यह फीचर एड-सपोर्ट के साथ आता है जिसका मतलब है कि आपको वीडियो देखने से पहले विज्ञापन देखना ही पड़ेगा।
हर वीडियो ऑफलाइन उपलब्ध नहींयह गौर करने वाली बात है कि यूट्यूब पर हर वीडियो को ऑफलाइन नहीं देखा जा सकता। भारत का अधिकतर लोकप्रिय यूट्यूब कंटेट डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी आप देखेंगे कि कुछ वीडियो डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है।
ऑफलाइन उपलब्धताऑफलाइन फीचर से डाउनलोड होने वाले किसी भी वीडियो को सिर्फ 48 घंटे तक ही ऑफलाइन देखा जा सकता है। इसके बाद, आपको एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी और वीडियो देखने के लिए यूट्यूब ऐप में वीडियो सिंक करना पड़ेगा।
आने वाले फीचरकंपनी ने कुछ महीने पहले ऐलान किया था कि यूट्यूब के ऑफलाइन फीचर में दो नए काम के एडिशन होंगे। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यूजर यह जान पाएंगे कि डाउनलोड करने में कितना समय लगेगा ताकि जब आप व्यस्त ना हों तो डाउनलोड शुरू कर सकें। इसके अलावा आप सोते समय रात में भी डाउनलोड शेड्यूल कर सकेंगे जैसे- बैकग्राउंड डाउनलोडिंग। आने वाले महीने में हम यूट्यूब ऑफलाइन में इन फीचर को देख सकते हैं।
ऑफलाइन देखने के लिए यूट्यूब वीडियो को कैसे करें डाउनलोडयूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन या टैबलेट पर यूट्यूब ऐप खोलना होगा।
अब जिस वीडियो फाइल को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर जाकर वीडियो के नीचे बने 'एड टू ऑफलाइन' आइकन को देखिए। (इसके अलावा आप कॉन्टेक्स्ट मेन्यू बटन पर जाकर 'एड टू ऑफलाइन' बटन को सिलेक्ट कर सकते हैं)। ध्यान रखें कि अगर यह वीडियो ऑफलाइन देखने के लिए उपलब्ध नहीं है तो इस आइकन पर क्रॉस का चिन्ह बना होगा। जिसका मतलब है कि आप अपने डिवाइस पर वह वीडियो फाइल डाउनलोड नहीं कर सकते।
ऑफलाइन आइकन पर क्लिक करने के बाद, यूट्यूब ऐप आपसे रिजॉल्यूशन- लो, मीडियम, एचडी फाइल करने के लिए सिलेक्ट के लिए कहेगा। लो क्वालिटी सिलेक्ट से वीडियो जल्दी डाउनलोड हो जाएगा और आपके डिवाइस में कम स्पेस लेगा। लेकिन इस वीडियो की क्वालिटी खासी खराब होगी। एक बार क्वालिटी सिलेक्ट करने के बाद वीडियो आपके डिवाइस में सेव होना शुरू हो जाएगा।
यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन कैसे देखेंध्यान रखें कि सेव होने वाला वीडियो सिर्फ यूट्यूब ऐप में देखने के लिए ही उपलब्ध होगा। फाइल को ढूंढने के लिए यूट्यूब के होमपेज पर जाना होगा। इसके बाद आप या तो वीडियो को नीचे ला सकते हैं या फिर एंड्रॉयड में बैक बटन पर टैप कर सकते हैं।
एक बार होमपेज पर पहुंचने के बाद अकाउंट टैब पर क्लिक करें ( दायीं तरफ सबसे ऊपर कोने में एक मानव शरीर की तरह दिखने वाला आइकन)।
इस पेज पर आपको सेव किए गए वीडियो मिल जाएंगे। इस पर क्लिक कर आप उन सभी वीडियो को देख पाएंगे जो आपने ऑफलाइन देखने के लिए सेव कर रखे हैं। अगर आप किसी वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं तो वीडियो के कॉन्टेक्स्ट मेन्यू नेक्स्ट पर क्लिक कर 'सेव्ड वीडियो' से 'रिमूव' सिलेक्ट करें।