Xiaomi अपने Mi Credit ऐप को 3 दिसंबर को दोबारा लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने बीते साल मई के महीने में पर्सनल लोन से संबंधित काम करने वाले मी क्रेडिट ऐप को लॉन्च किया था। उम्मीद है कि कंपनी अपने पुराने ऐप में कुछ बदलाव करके इसके दोबारा लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, अभी मी क्रेडिट प्लेटफॉर्म के नए वर्ज़न को लेकर कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। लेकिन मी क्रेडिट ऐप के नए वर्जन को इस महीने की शुरुआत में गूगल प्लेस्टोर पर अपलोड किया गया था। इससे साफ है कि कंपनी इस क्रेडिट सर्विस प्लेटफॉर्म में नया फीचर जोड़ने जा रही है और इसके इंटरफेस में भी बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें- Reliance Jio के वीडियो कॉल असिस्टेंट से उठा पर्दा, जानें क्या है खास बता दें कि कंपनी ने गुरुवार को प्रेस को इस लॉन्च इवेंट के लिए आमंत्रित किया है। Mi Credit App एक ऐसे प्लेटफॉर्म का काम करता है जहां यूज़र्स तुरंत पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं। बीते साल पहली बार लॉन्च किया गया मी क्रेडिट ऐप क्रेडिटबी के साथ साझेदारी में काम करता है। बता दें कि क्रेडिटबी बेंगलुरू स्थित स्टार्ट अप है जो यंग प्रोफेशनल को तुरंत पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है। मी क्रेडिट ऐप की बात की जाए तो केवाईसी वेरिफिकेशन के 10 मिनट में ही लोन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि मी क्रेडिट ऐप भारत में Xiaomi की तीसरी वैल्यू एडेड सर्विस है। इससे पहले Mi Music और Mi Video को पेश किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp एंड्रॉयड ऐप का नया फीचर, खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज लोन मुहैया कराने के पीछे Xiaomi की अपनी एक रणनीति है जिसके तहत इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए कंपनी के उत्पाद की बिक्री को बढ़ावा दिया जा सके। हालांकि ये साफ नहीं है कि कंपनी को अब तक भारत में किस तरह की प्रतिक्रिया मिली है। मी क्रेडिट ऐप को दोबारा लॉन्च किया जाना इस सर्विस की ओर दिलचस्पी पैदा करने की एक कोशिश ही नजर आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।