Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब अपने यूज़र्स को एक नए फीचर देने की तैयारी में है। कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, इस फीचर के आने के बाद यूज़र स्टेटस अपडेट को फेसबुक (Facebook) स्टोरी में शेयर कर सकेंगे। WhatsApp का यह आगामी फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और अब कंपनी ने अपने इस फीचर को टेस्टिंग के लिए ऐनेबल कर दिया है। यह फीचर उन सभी यूज़र को दिखेगा जिन्होंने बीटा प्रोग्राम के लिआ साइन-अप किया हुआ है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को WhatsApp अकाउंट को Facebook से लिंक करने की जरूरत नहीं होगी। अन्य ऐप्स की तरह ही यह भी डेटा-शेयरिंग एपीआई का उपयोग करेगा जिसकी मदद से व्हाट्सऐप स्टेटस को Facebook स्टेटस में डाला जा सकेगा।
की रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp ने टेस्टिंग के लिए फीचर को ऐनेबल कर दिया है, इसका मतलब इस फीचर को जल्द जारी किया जा सकता है। ‘Share to Facebook Story' बटन आपको स्टेटस के ठीक नीचे दिखाई देगा। बटन पर क्लिक करते ही यह आपको फेसबुक ऐप पर ले जाएगा जहां आप स्टोरी को पोस्ट कर सकेंगे। इस ऑप्शन का इस्तेमाल स्टेटस को अन्य ऐप जैसे कि Instagram, Gmail और गूगल फोटो में भी पोस्ट करने के लिए किया जा सकेगा।
WhatsApp पर ‘Share to Facebook Story' बटन की टेस्टिंग शुरू
Photo Credit: The Verge
प्राइवेसी और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए WhatsApp दोनों प्लेटफार्म को लिंक नहीं कर रही है, बल्कि केवल डेटा-शेयरिंग एपीआई का उपयोग करेगी। जैसे एंड्रॉयड और आईओएस पर दूसरे ऐप करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp का यह फीचर अन्य ऐप्स में स्टेटस को खुद-ब-खुद शेयर करने में सक्षम नहीं होगा। इसका मतलब यह निर्णय यूज़र का होगा कि वह स्टेटस को शेयर करना चाहते हैं या नहीं।
इस फीचर को पहली बार WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.19.151 में स्पॉट किया गया था। उस समय यह फीचर अंडर-डेवलपमेंट स्टेज में था और यूज़र इस फीचर को देख नहीं सकते थे। लेकिन अब रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्टिंग के लिए इस फीचर को ऐनेबल कर दिया गया है, इसका मतलब बीटा यूज़र अब इस फीचर को देख सकेंगे।