WhatsApp में जल्द ही मल्टीपल अकाउंट फीचर जुड़ने जा रहा है। यह ऐसा फीचर होगा जिससे एक ही डिवाइस पर यूजर कई वॉट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे। Whatsapp कंपेनियन मोड पहले ही ला चुकी है जिसमें एक व्हाट्सऐप अकाउंट को अलग-अलग कई डिवाइसेस पर चलाया जा सकता है। अब एक ही डिवाइस पर अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट भी चलाए जा सकेंगे। कथित तौर पर कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है।
WhatsApp के नए डेवलपमेंट के बारे में जानकारी जुटाने वाले ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने एक
पोस्ट में खुलासा करते हुए कहा है कि WhatsApp Business के बीटा Android 2.23.13.5 अपग्रेड में मल्टीपल अकाउंट फीचर देखा गया है। यह फीचर WhatsApp Messenger ऐप के साथ भी कम्पैटिबल बताया गया है। कहा गया है कि यह फीचर प्लेटफॉर्म पर साल के अंत तक रोल आउट किया जा सकता है।
WhatsApp मल्टी अकाउंट फीचर के लिए एक मेन्यु पर काम कर रही है। इस मेन्यु से सुविधा दी जाएगी कि यूजर जिस वॉट्सऐप अकाउंट को इस्तेमाल करना चाहता है, उसे यहीं से स्विच कर सकेगा। पहली बार जब कोई नया अकाउंट बनाया जाएगा तो यह डिवाइस में सेव हो जाएगा, जब तक कि यूजर इसे लॉगआउट न कर दे। उसके बाद दूसरे अकाउंट भी डिवाइस पर जोड़े जा सकेंगे। यह कुछ ऐसा ही है, जैसा कि
Instagram में भी यूजर कर सकता है। कहा यह भी गया है कि फीचर के आ जाने के बाद सिंगल ऐप में ही यूजर पर्सनल और प्रोफेशनल चैट्स को अलग अलग मैनेज कर सकेगा।
WhatsApp Business में इस फीचर को फिलहाल स्पॉट किया गया है। यह डेवलेपमेंट फेज में है। रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि यह खासतौर पर बिजनेस अकाउंट के लिए ही आएगा। यहां पर यह अनुमान ही लगाया जा सकता है कि यह आने वाले समय में सबके लिए उपलब्ध होगा। Whatsapp जब नए फीचर लाता है तो यह ट्रेंड रहता है कि अगर पहले यह एंड्रॉयड पर आता है, तो उसके बाद iOS पर भी आता है। इसी तरह जब यह iOS पर आता है तो उसके बाद एंड्रॉयड पर भी आता है। इस बार ऐप इसे एंड्रॉयड के लिए टेस्ट कर रही है, उम्मीद है कि एंड्रॉयड पर रोल आउट के बाद यह iOS के लिए भी रिलीज किया जाएगा।