फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने एंड्रॉयड बीटा ऐप को नए वर्जन 2.19.82 पर अपडेट कर दिया है। ऐप के टियर डाउन से इस बात का संकेत मिलता है कि कंपनी अपने WhatsApp ऐप में डार्क मोड (Dark Mode) फीचर देने की तैयारी में है। व्हाट्सऐप (WhatsApp Dark Mode) के डार्क मोड से संबंधित लीक पहले भी सामने आए हैं। लेकिन अब इस लेटेस्ट अपडेट के साथ डार्क मोड का पहला लुक भी सामने आया है जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि इस फीचर को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में सामने आए बीटा वर्जन इस बात का भी संकेत दे रहे थे कि WhatsApp अपने ऐप में नया फॉरवर्डिंग फीचर देने के लिए भी काम कर रही है। कंपनी ने फिलहाल इस संबंध में जानकारी मुहैया नहीं कराई है कि आखिर व्हाट्सऐप डार्क मोड (WhatsApp Dark Mode) को स्टेबल वर्जन में कब तक जारी किया जाएगा। व्हाट्सऐप बीटा ट्रैकर
WABetaInfo ने वर्जन 2.19.82 बीटा अपडेट में डार्क मोड फीचर को स्पॉट किया है। इससे संबंधित कुछ स्क्रीनशॉट भी पब्लिश किए गए हैं।
WhatsApp Dark Mode की मिली झलक
Photo Credit: WABetaInfo
टिप्स्टर ने नोटिस किया कि WhatsApp ने डार्क मोड को केवल सेटिंग्स में जोड़ा है। स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि यह नया मोड नोटिफिकेशन सेटिंग, डेटा एंड स्टोरेज सेटिंग्स, चैट सेटिंग्स और अकाउंट सेटिंग्स में अप्लाई हुआ है। टिप्स्टर ने इस बात को भी नोटिस किया कि एंड्रॉयड पर डार्क मोड OLED फ्रेंडली नहीं होगा लेकिन यह डार्क ग्रे कलर पर आधारित है।
यह भी पढ़ें-
WhatsApp को अपनी भाषा में ऐसे करें इस्तेमालयह भी पढ़ें-
WhatsApp एंड्रॉयड ऐप पर मिली 'सर्च इमेज़' फीचर की झलकयह फीचर अभी बाय डिफॉल्ट ऐनेबल नहीं किया गया है, इसका मतलब आप यदि लेटेस्ट 2.19.82 वर्जन पर अपडेट भी कर लेते हैं तो आपको यह फीचर दिखाई नहीं देगा।
डार्क मोड (WhatsApp Dark Mode) फीचर पर पिछले साल से काम चल रहा है। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.80 में फॉरवर्डिंग इनफो और फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड दो नए फीचर को स्पॉट किया गया था।
फॉरवर्डिंग इनफो फीचर यूज़र को फॉरवर्डेड मैसेज की अधिक जानकारी प्रदान करेगा। इस फीचर की मदद से यूज़र को पता चल सकेगा कि मैसेज़ को कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है। फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड एक तरह का लेबल है जो कि उन्हीं मैसेज पर दिखाई देगा जिन्हें चार से अधिक बार फॉरवर्ड किया गया होगा।