इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एंड्रॉयड यूजर को एक नया फीचर देने की दिशा में काम कर रहा है। WABetaInfo वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एंड्रॉयड ऐप के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर पर काम चल रहा है। गौरतलब है कि पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो फीचर आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर पहले से मौजूद है। पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो फीचर की मदद से यूजर व्हाट्सऐप में ही Instagram और YouTube के वीडियो को देख पाएंगे।
WhatsApp पिक्चर-इन पिक्चर वीडियो फीचर आ जाने के बाद एंड्रॉयड फोन यूज़र को वीडियो देखने के लिए इंस्टाग्राम और यूट्यूब ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने हाल ही में गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए व्हाट्सऐप का 2.18.234 वर्जन बीटा यूजर के लिए उपलब्ध कराया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'व्हाट्सऐप पिछले कई महीनों से इस फीचर को लाइव करने पर काम कर रहा है। इस फीचर को आईओएस में आने के बाद से ही ये साफ हो गया था कि व्हाट्सऐप यूज़र को यूट्यूब और इंस्टाग्राम के वीडियो को पिक्चर इन पिक्चर मोड में मैसेजिंग विंडो पर देखा जा सकेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेवलेपमेंट कारणों की वजह से फिलहाल फीचर को एंड्रॉयड ऐप के लिए जारी नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि अगले कुछ अपडेट्स में से एक में पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो फीचर को रोल आउट किया जा सकता है।
एंड्रॉयड ऐप के लिए WhatsApp पिक्चर इन पिक्चर फीचर आने के बाद व्हाट्सऐप यूजर को यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो लिंक पर एक सफेद रंग का प्ले आइकन दिखाई देगा। आइकन पर क्लिक करते ही ऐप के अंदर ही एक छोटा सा बॉक्स खुल जाएगा, जिसमें वीडियो प्ले होगा। यूजर इस बॉक्स को चाहें तो बड़ा कर सकेंगे या फिर अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी प्लेस कर सकेंगे।
बता दें कि व्हाट्सऐप के नए फीचर को एंड्रॉयड के लिए कब लाइव किया जाएगा, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि आईओएस ऐप पर यह पहले से मौजूद है तो एंड्रॉयड ऐप को लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।