ऐप के जरिए टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, उबर ने पुणे और अहमदाबाद समेत 10 शहरों में 22 प्रतिशत तक किराया घटाया है जिससे घरेलू प्रतिद्वंदी कंपनी, ओला के साथ उसकी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इंदौर और नागपुर जैसे शहरों में किराया नौ प्रतिशत तक घटाया गया है जबकि जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों में उसकी कम किराए वाली सेवा, उबरगो के लिए किराए में 22 प्रतिशत तक कटौती की गई है।
उबर अब उदयपुर और जोधपुर में 40 रुपए मूल किराए की जगह 25 रुपए लेगा। साथ ही प्रति किलोमीटर किराया आठ रुपए से घटाकर सात रपए कर दिया गया।
किराए में कटौती के बाद विशाखापत्तनम, नागपुर, इंदौर और अहमदाबाद जैसे शहरों में किराया पांच रुपए प्रति किलोमीटर होगा।
जिन अन्य शहरों में किराया घटाया गया है उनमें पुणे, अजमेर, मेंगलूर और तिरवनंतपुरम भी शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।