उबर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक और नई स्कीम की शुरुआत की है। इसकी मदद से नियमित तौर पर उबर इस्तेमाल करने वाले यूज़र दूसरों के लिए टैक्सी बुक कर पाएंगे। इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जिनके पास यह ऐप नहीं इंस्टॉल है या उनका अकाउंट नहीं रजिस्टर है।
गौरतलब है कि उबर इंडिया ने हाल ही में 'डायल एन उबर' फ़ीचर पेश किया था। इसकी मदद से चुनिंदा शहरों में यूज़र इस कैब सर्विस का फायदा उठा सकते हैं और इसके लिए ऐप भी इंस्टॉल होना ज़रूरी नहीं है। इस फ़ीचर को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी की योजना इस स्कीम को अन्य इमर्जिंग मार्केट में लॉन्च करने की है।
'रिक्वेस्ट एक राइड' फ़ीचर के बारे में उबर ने कहा, "कई बार ज़रूरतमंद लोगों को भरोसेमंद सवारी की ज़रूरत होती है। उनके पास स्मार्टफोन नहीं होता है या कभी इस ऐप को डाउनलोड नहीं किया होता है। 'रिक्वेस्ट ए राइड फोर अदर्स' मौजूदा उबर यूज़र को अपने परिवार के सदस्य और दोस्तों के लिए कैब बुक करने की सुविधा देता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस भरोसेमंद सवारी का फायदा उठा सकें।"
इस फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को अपने स्मार्टफोन पर लेटेस्ट उबर ऐप इंस्टॉल करना होगा। पिकअप प्वाइंट को पिन कोड डालकर सेटअप किया जा सकता है, या मैनुअली पिकअप लोकेशन भी डाला जा सकता है। इसके बाद उबर यूज़र को बताना होगा कि यह राइड किसके लिए है। इसकी जानकारी गाड़ी इस्तेमाल करने वाले शख्स का कॉन्टेक्ट फोनबुक से चुनकर दिया जा सकता है, या फिर फोन नंबर टाइप करने से भी काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद उबर यूज़र पेमेंट का तरीका भी तय कर सकते हैं। यात्रा राशि का भुगतान राइड का फायदा उठाने वाला शख्स नकद में कर सकता है, या इसका भुगतान उबर यूज़र इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से भी कर सकते हैं।
राइडर को इसके बाद दो एसएमएस मिलेंगे। एक में ड्राइवर और उसकी कार का सारा ब्योरा मौजूद रहेगा व दूसरे में राइड को ट्रैक करने का लिंक। दूसरी तरफ, ड्राइवर को राइडर का फोन नंबर मिल जाएगा ताकि पिकअप को कॉर्डिनेट किया जा सके। उबर यूज़र पूरे सफर पर ऐप के जरिए नज़र रख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।