अब आप अपने पसंदीदा पॉडकास्ट को रेटिंग दे सकते हैं। Spotify ने घोषणा की है कि वह उसके प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट डिस्कवरी को बेहतर बनाने के लिए रेटिंग फीचर ला रही है। पॉडकास्ट सुनने के बाद यूजर्स उसे पांच स्टार तक दे सकेंगे। नया रेटिंग फीचर कंपनी के पॉडकास्ट चार्ट्स रिकमेंडेशन फीचर से जुड़ जाएगा। Spotify का कहना है कि पॉडकास्ट की रेटिंग, शो के पेज पर उसे मिली कुल रेटिंग के साथ दिखाई देगी। Apple भी इसी तरह से यूजर्स को अपने पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म पर रेटिंग करने देता है।
इस ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ने एक
ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर को एक्सप्लेन करते हुए बताया है कि वह पॉडकास्ट के लिए रेटिंग सिस्टम को रोलआउट करना शुरू करेगा। Spotify का कहना है कि नया पॉडकास्ट रेटिंग फीचर उसके प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स और श्रोताओं के बीच "टू-वे फीडबैक लूप" को इनेबल करने में मदद करेगा। यह यूजर्स को उनके पसंदीदा पॉडकास्ट को सपोर्ट करने की इजाजत देगा।
Spotify का कहना है कि रेटिंग फीचर, पॉडकास्ट क्रिएटर्स को दिलचस्पी जगाने में मदद कर सकता है और रेटिंग से उन्हें नए श्रोता पाने में मदद करेगा। पॉडकास्ट ओनर्स जान सकेंगे कि उनका शो कैसा परफॉर्म कर रहा है। पॉडकास्ट को कम से कम 30 सेकंड तक सुनने के बाद यूजर्स पॉडकास्ट को रेट कर सकेंगे। Spotify का कहना है कि पॉडकास्ट की रेटिंग, शो के पेज पर उसे मिली कुल रेटिंग के साथ दिखाई देगी। नया रेटिंग फीचर कंपनी के पॉडकास्ट चार्ट्स रिकमेंडेशन फीचर से जुड़ जाएगा।
Spotify के अनुसार, आने वाले दिनों में यह सर्विस यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगी। ज्यादातर मार्केट्स में जहां Spotify पॉडकास्ट सर्विस है, वहां यूजर्स शो के पेज पर रेटिंग दे सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक टैप दबाना होगा। पॉडकास्ट के ओनर्स अपने यूजर्स को ऐप पर आ रही नई फीचर रेटिंग के बारे में जानकारी देना शुरू कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।