स्नैपडील ने गुरुवार को Cash@Home नाम से एक नया फ़ीचर लॉन्च कर दिया। इस फ़ीचर के जरिए लोग 2,000 रुपये तक की डिलिवर के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। यह फ़ीचर बहुत आसानी से काम करता है। इसके लिए यूज़र को स्नैपडील ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर अपने एरिया में कैश उपलब्ध होने की जानकारी के लिए लोकेशन डेटा की जांच करनी होगी। स्नैपडील के मुताबिक, अगर कैश उपलब्ध होता है तो यूज़र को एक पुश नोटिफिकेशन और एक एसएमएस नोटिफिकेशन मिलेगा। और फिर यूज़र ऑर्डर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
इस फ़ीचर का फायदा लेने के लिए यूज़र को एक रुपये शुल्क देगा होगा या फिर फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। अगले दिन एक स्नैपडील एग्जीक्यूटिव एक पीओएस मशीन के साथ आपके घर आएगा और आप कार्ड स्वाइप कर कैश ले सकते हैं। एक यूज़र एक दिन में 2,000 रुपये तक ले सकते हैं और इसके लिए किसी और प्रोडक्ट को ऑर्डर करने की जरूरत नहीं है। अभी यह सर्विस गुरुग्राम और बेंगलूरु में उपलब्ध है और सिर्फ ऐप के जरिए ही काम करही है।
स्नैपडील कैश डिलिवरी सर्विस शुरू करने वाली पहली टेक कंपनी नहीं है। दिसंबर की शुरुआत में नोएडा की एक कंपनी टेलमिल जो कि राशन का सामान डिलिवर करती है, उसने भी 1,000 रुपये तक कैश के लिए होम डिलिवरी शुरू की थी। इसके लिए कंपनी ने फ्लोर सेलर टीडब्ल्यूएफ फ्लोर्स के साथ साझेदारी की है।
यस बैंक ने भी इसी महीने मोबाइल एटीएम की शुरुआत करने के लिए ओला के साथ साझेदारी की थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।