Disney+ Hotstar, Netflix और Prime Video पर दिवाली इंटरटेंनमेंट के लिए आ रही हैं ये फिल्में

कोरोना वायरस महामारी के दौरान मनोरंज़न के लिहाज़ से खाली नहीं जाएगा आपकी दिवाली का त्योहार, रिलीज़ होने वाली हैं कई बॉलीवुड फिल्में...

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 30 अक्टूबर 2020 13:35 IST
ख़ास बातें
  • Laxmmi Bomb डिज़नी+ हॉटस्टार पर 9 नवंबर को होगी रिलीज़
  • 12 नवंबर को दस्तक देगी अभिषेक बच्चन की Ludo
  • 13 नवंबर को रिलीज़ होगी राजकुमार राव व नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'Chhalaan
बॉलीवुड में फिल्म रिलीज़ के लिहाज़ से दिवाली सीज़न हमेशा से ही खास रहा है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल सबकुछ थम-सा गया है। मार्च महीने से थिएटर्स पर ताले लगे थे, जिस वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ अभी रूकी हुई है। हालांकि, 15 अक्टूबर से सरकार ने कुछ शर्तों पर थिएटर्स खोलने की इज़ाजत दे दी है, लेकिन उन पर पहले रिलीज़ हुई फिल्में ही लगी है। इन सब के बीच यदि आप सोच रहे हैं कि आपकी ये दिवाली इंटरटेनमेंट के लिहाज़ से खाली जाने वाली है, तो आप गलत हैं। कोरोना काल में भले ही थिएटर्स पर ताला लगा हो, लेकिन हमारे मनोरंज़न का ध्यान ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जरूर रखा है एक से बढ़कर एक वेब सीरीज़ व फिल्में इस महामारी के दौरान रिलीज़ की गई। ऐसे में ये त्यौहारी सीज़न कैसे खाली जाता। इस दिवाली बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी बहु प्रतिक्षित फिल्म 'Laxmmi Bomb' लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम अब बदलकर केवल 'Laxmmi' कर दिया गया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर 9 नवंबर को रिलीज़ की जाएगी। वहीं, लक्ष्मी के अलावा भी कई फिल्में हैं, जो नवंबर में Disney+ Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video पर एक के बाद एक फिल्म रिलीज़ की जाएंगी। ये रही उन फिल्मों की लिस्ट।

नवंबर में रिलीज़ होने वाली फिल्में
 

Laxmmi

रिलीज़ तारीख- 9 नवंबर,  Disney+ Hotstar
 

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'Laxmmi Bomb' का नाम बदलकर अब इसे 'Laxmmi' कर दिया गया है, फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों ही रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल निभा रही हैं। आपको बता दें, यह फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' का हिंदी रिमेक है, जिसे राघव लॉरेंस द्वारा बनाया गया था। वहीं, इसके हिंदी रीमेक 'लक्ष्मी' को भी राघव लॉरेंस ही डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार एक किन्नर का किरदार निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर 9 नवंबर को रिलीज़ की जाने वाली है, जिसकी घोषणा Disney+ Hotstar Multiplex के तहत कई दूसरी फिल्मों के साथ हुई थी।
 

Ludo

रिलीज़ तारीख- 12 नवंबर, Netflix
 

लक्ष्मी के बाद दिवाली का अगला धमाका अनुराग बसु की फिल्म 'Ludo' से होने वाला है। इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी कई बड़े स्टार्स का एक साथ होना है, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सन शेख, रोहित शराफ और सान्या मल्होत्रा शामिल हैं। लूडो कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं, जिसका ट्रेलर काफी मज़ेदार था। ट्रेलर में आपको चार अलग-अलग कहानियों की झलक दिखेंगी, जो कहीं न कहीं एक-दूसरे से जरूर टकराएंगे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 12 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
Advertisement
 

Chhalaang

रिलीज़ तारीख- 13 नवंबर, Amazon Prime Video
 

राजकुमार राव व नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'Chhalaang' भी इस दिवाली कॉमेडी का धमाका करती नज़र आएगी। फिल्म की कहानी स्कूल के तीन टीचर के बीच के लव ट्राएन्गल पर आधारित है। राजकुमार जहां स्कूल में पीटी टीचर हैं, वहीं नुसरत स्कूल में कम्पयूटर टीचर का काम करती हैं। दोनों के बीच लव स्टोरी जहां शुरू ही होने ही लगती है, कि तभी कहानी में एंट्री होती है मोहम्मद जीशान अय्यूब के रूप में एक नए पीटी टीचर। फिल्म का ट्रेलर काफी मनोरंजक है, जिसे आप इस दिवाली अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। 'छलांग' 13 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  2. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.