MIUI 12 को Xiaomi ने पिछले महीने चीन में Mi 10 Lite Zooom Edition (Mi 10 Youth Edition) के साथ लॉन्च किया था। MIUI शाओमी का एंड्रॉयड आधारित कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल चीनी कंपनी अपने स्मार्टफोन के लिए करती है। अभी तक कंपनी के अधिकतर स्मार्टफोन एमआईयूआई 11 पर काम कर रहे हैं और अब कंपनी ने MIUI 12 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि लॉन्च इवेंट में कंपनी ने नए वर्ज़न की सभी जानकारियां साझा नहीं की थी, लेकिन अब एमआईयूआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कंपनी ने एक गुप्त मैसेज के साथ एक ट्वीट पोस्ट किया है, जिसके जरिए Xiaomi ने खुलासा किया है कि MIUI 12 को ग्लोबल बाज़ारों के लिए 19 मई को लॉन्च किया जाएगा।
एमआईयूआई अकाउंट द्वारा साझा किए गए
ट्वीट में एक पहेली शामिल है, जो पोस्ट के अनुसार, MIUI 12 के लिए एक महत्वपूर्ण दिन का खुलासा करती है। मैसेज को डिकोड करने पर इसका समीकरण 19 नंबर बैठता है, जो 19 मई की ओर इशारा करता है और हो सकता है कि MIUI 12 को ग्लोबल मार्केट में इसी दिन लॉन्च किया जाए। उम्मीद है कि कंपनी नए MIUI वर्ज़न के ग्लोबल रोलआउट की जानकारी भी इसी इवेंट में दे।
Mi 10 Lite Zoom Edition के लॉन्च के दौरान
Xiaomi ने सबसे पहले MIUI 12 को पेश किया था और उस समय कहा गया था कि
MIUI 12 को जून के अंत से उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी ने उन स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट भी साझा की थी, जिन्हें चीन में पहले और दूसरे बैच में अपडेट प्राप्त होगा। इनमें
Mi 10 Pro,
Mi 10,
Mi 10 Youth Edition,
Mi 9 Pro 5G,
Mi 9 समेत कुछ अन्य फोन पहले बैच में शामिल हैं। जबकि दूसरे बैच में यह अपडेट
Mi MIX 3,
Mi MIX 2S,
Mi CC9 Series,
Mi 9 SE,
Mi 8 Series समेत कुछ अन्य स्मार्टफोन को मिलेगा। अपडेट की पूरी लिस्ट की जानकारी आपको हमारी MIUI 12 अपडेट रोलआउट
रिपोर्ट में मिल सकती है।
MIUI 12 new features
सबसे पहले इंटरफेस की बात करें, तो MIUI 12 का इंटरफेस पहले की तुलना में ज्यादा सरल हो गया है। इसके साथ सफेद बैकग्राउंड आता है, जो स्मार्टफोन के टेक्स्ट को ज्यादा हाइलाइट करता है। इसके अलावा टेक्स्ट के बीच में भी ज्यादा स्पेस देखने को मिला है। टेक्स्ट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए इसमें ग्राफिक्स और विजुअल्स को भी जोड़ा गया है। Xiaomi ने सिस्टम एनिमेशन पर काफी बेहतर काम किया है, जिसमें स्क्रीन रोटेशन, ऐप लॉन्च एंड क्लोज़ और होम स्क्रीन पर रि-अरेजिंग आइकन भी शामिल है। इसमें एंड्रॉयड 10 जैसा नेविगेशन गेस्चर भी मौजूद है।
इसमें नए लाइव वॉलपेपर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें पृथ्वी और मंगल को फीचर किया गया है। यह लाइव वॉलपेपर काफी अनोखे हैं, जो दूर से आपको मंगल ग्रह दिखाते हैं और ज़ूम करने इस मंगल ग्रह की लाल पथरीली जमीन दिखाते हैं। इसी तरह धरती के लाइव वॉलपेपर को भी ज़ूम करने पर आपको धरती की अलग-अलग जगह देखने को मिलती है। डार्क मोड का इस्तेमाल करके यह ग्रह रात में समा जाते हैं और विजुअल इस तरह दिखते हैं कि मानों आप रात में इन ग्रह को देख रहे हैं। MIUI 12 में आपको ऑप्टिमाइज़ मल्टी-विंडो फीचर भी मिलेगा।
शाओमी ने MIUI 12 के साथ प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है, जिसमें कंपनी का दावा है कि यह ‘Android Enhanced Privacy Protection Test' द्वारा पास किया गया है। इसमें एक नया फीचर मौजूद है, जिसका नाम है 'Flare'। जब भी कोई ऐप आपका कैमरा व जीपीएस इस्तेमाल करेगा, तो यह आपको फ्लैग अलर्ट दिखाएगा।
इसके साथ नया हेल्थ फीचर भी जुड़ा है, जो कि आपके द्वारा चले कदमों और अन्य गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगा वो भी बिना ज्यादा बैटरी खपत के। शाओमी का कहना है कि यह पूरे दिन केवल 1 प्रतिशत बैटरी की ही खपत करेगा। जिन लोगों को सुनने व बोलने में दिक्कत होती है, उनके लिए इस MIUI 12 में नया AI कॉलिंग फीचर लेकर आया गया है, जो कि रियल-टाइम बात को ट्रांसक्राइब करने का काम करता है।