Meta ने नया वीडियो क्रिएशन ऐप Edits किया लॉन्च, वीडियो प्रोडक्शन होगा शानदार

Meta ने एक नया वीडियो क्रिएशन ऐप Edits लॉन्च किया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Meta ने एक नया वीडियो क्रिएशन ऐप Edits लॉन्च किया है।
  • Edits को एक ऑल-इन-वन वर्कस्पेस के तौर पर पेश किया जा रहा है।
  • Meta ने कई आगामी अपग्रेड भी करना चाहती है।
Meta ने नया वीडियो क्रिएशन ऐप Edits किया लॉन्च, वीडियो प्रोडक्शन होगा शानदार

Edits एक ऑल-इन-वन वर्कस्पेस है।

Photo Credit: Google Play Store

Meta ने एक नया वीडियो क्रिएशन ऐप Edits लॉन्च किया है। इस ऐप को खास तौर पर मोबाइल फर्स्ट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Meta के ऑफिशियल चैनल के जरिए शेयर की गई जानकारी में बताया गया है कि ऐप सिर्फ Instagram या Facebook ही नहीं, बल्कि सभी प्लैटफॉर्म पर वीडियो मेकर को सपोर्ट करती है। कंपनी Edits के जरिए वीडियो प्रोडक्शन की पूरी प्रक्रिया को आसान बनाना चाहती है। आइए Edits के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वीडियो क्रिएटर्स के लिए Edits को एक ऑल-इन-वन वर्कस्पेस के तौर पर पेश किया जा रहा है, जिसे इंफ्लुएंसर और कंटेंट प्रोड्यूसर के साथ मिलकर तैयार किया गया है। 10 मिनट तक के लंबे मोबाइल कैप्चर से लेकर रीयल टाइम डिस्ट्रीब्यूशन इनसाइट तक, ऐप कंटेंट क्रिएशन को आसान बनाने और ऐप-हॉपिंग को कम करने के लिए बनाया गया है। वीडियो को सीधे Meta के प्लैटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है या कहीं और उपयोग के लिए वॉटरमार्क के बिना एक्सपोर्ट किया जा सकता है।

एडिटिंग सूट में क्लिप लेवल ट्रिमिंग, एक सटीक टाइमलाइन इंटरफेस, ऑटो एन्हांसमेंट टूल और ग्रीन स्क्रीन और ट्रांजिशन जैसे क्रिएटिव इफेक्ट शामिल हैं। ऐप का एक और यूनिक फीचर है रियल टाइम पर फीडबैक स्किप रेट जैसे मीट्रिक नजर आते हैं, जिससे क्रिएटर्स को यह समझने में मदद मिलती है कि उनके वीडियो डिस्ट्रीब्यूशन एल्गोरिदम में कैसा परफॉर्मेंस कर सकते हैं।

जबकि वर्तमान वर्जन में काफी फीचर्स हैं, Meta ने कई आगामी अपग्रेड भी करना चाहती है। इनमें एडिटर को स्पीड और इफेक्ट पर कंट्रोल देने के लिए कीफ्रेम शामिल करना और वीडियो के डिजाइन को तेजी से बदलने के लिए AI बेस्ड टूल शामिल हैं। कॉलोब्रेशन फीचर्स पर भी काम करते हैं, जिससे क्रिएटर रिव्यू के लिए दूसरों के साथ ड्राफ्ट शेयर कर सकते हैं। नए फॉन्ट, टेक्स्ट एनिमेशन, ट्रांजिशन, फिल्टर और रॉयल्टी फ्री म्यूजिक जैसे और भी कस्टमाइजेशन ऑप्शन आगामी अपडेट में आने की उम्मीद है। Edits मेटा के क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को सपोर्ट करने का हिस्सा है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि भविष्य में आने वाले अपग्रेड यूजर्स के फीडबैक पर निर्भर करते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Meta, Video Creation App, Edits, Instagram, Facebook
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »