ट्रिप पर जाने की प्रेरणा से लेकर, ट्रिप की प्लानिंग, एक्टिविटी सबकुछ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रभावित कर रहे हैं।
भारत में घूमने के लिए लोग सबसे ज्यादा YouTube से प्रेरणा ले रहे हैं।
Photo Credit: iStock
भारत में 68% लोग घूमने की प्लानिंग करने के लिए YouTube की मदद लेते हैं। वहीं, 88% यात्री ऐसे हैं जिनका घूमने का प्लान ही यू-ट्यूब देखकर बनता है। ऐसा हम नहीं, एक ताजा रिपोर्ट कह रही है। नई Google Kantar रिपोर्ट- Travel Rewired: Decoding The Indian Traveler के नाम से आई है जो बताती है कि भारतीय लोग कैसे अपनी ट्रिप प्लानिंग करते हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इसमें कितना बड़ा योगदान है। ट्रिप पर जाने की प्रेरणा से लेकर, ट्रिप की प्लानिंग, और ट्रिप के दौरान की एक्टिविटी, सबकुछ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से प्रभावित हो रहा है। आइए जानते हैं इस ट्रेवल ट्रेंड को विस्तार से।
भारत में घूमने के लिए लोग सबसे ज्यादा YouTube से प्रेरणा ले रहे हैं। भारतीय ट्रेवलर्स को लेकर ताजा रिपोर्ट Travel Rewired: Decoding The Indian Traveler में सामने आया है कि 88% लोग घूमने तब जाते हैं जब वे यूट्यूब पर कोई वीडियो या शॉर्ट्स देखकर उत्साहित होते हैं। इतना ही नहीं, 68% लोग ऐसे हैं जिनकी प्लानिंग भी यू-ट्यूब देखकर होती है। यानी कहां जाना है, कहां ठहरना है, कौन सी एक्टिविटी करनी है, कितना खर्चा होगा, ये सारी चीजें ट्रेवलर अब ऑनलाइन प्लान करके ही चलते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Google रिपोर्ट कहती है कि 51 प्रतिशत लोग मुख्य रूप से ट्रिप एक्टिविटी के लिए ऑनलाइन सर्च करते हैं। 46% लोग ठहरने की व्यवस्था भी Google Search पर ढूंढते हैं। 44 प्रतिशत ट्रेवलर्स घूमने जाने के लिए जगहों का निर्धारण ऑनलाइन देखकर ही करते हैं। YouTube Shorts इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं और 40% लोगों के निर्णय को प्रभावित करते हैं। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स भी 60% लोगों को प्रभावित करते हैं। लोग जगहों के रिव्यू के लिए इन पर काफी भरोसा करते हैं।
सर्वे में पाया गया है कि ट्रेवलिंग को लोग अब अपनी जिंदगी का हिस्सा मानने लगे हैं। लोग ट्रेवलिंग के दौरान बेहतर अनुभव चाहते हैं, ज्यादा आराम चाहते हैं और वैल्यू ट्रैवलिंग को तवज्जो दे रहे हैं। घरेलू ट्रिप्स में 72% लोग अब खर्चे की ज्यादा चिंदा नहीं करते हैं। 81% लोग ट्रेवलिंग के लिए ज्यादा खर्च भी करने को तैयार रहते हैं।
भारतीयों के लिए YouTube सबसे बड़ी प्रेरणा के रूप में सामने आया है। रिपोर्ट कहती है कि 68% भारतीय YouTube वीडियो देखकर अपनी ट्रिप बनाते हैं। उस जगह के अनुभव, व्लॉग, होटल गाइड, फूड रिव्यू आदि सब YouTube पर सर्च किया जाता है। यानी Google Search और YouTube अब भारतीयों के लिए ट्रेवल प्लानिंग के सबसे अहम साथी बनकर उभर रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी