दिल्ली मेट्रो ने मोबाइल ऐप DMRC TRAVEL लॉन्च किया है जिससे दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब और भी आसान हो जाएगा। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्री बिना किसी परेशानी के, बहुत ही आसानी से टिकट ले पाएंगे। यह मोबाइल ऐप QR आधारित टिकट जेनरेट करेगा जिसे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के अंदर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। आइए इसके बारे में और अधिक जानकारी आपको बताते हैं।
दिल्ली मेट्रो ने DMRC TRAVEL नाम का मोबाइल ऐप
लॉन्च किया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी डॉ विकास कुमार ने इसे बीते दिन औपचारिक रूप से लॉन्च किया। ऐप की खूबी ये है कि अब यात्री अपने स्मार्टफोन के माध्यम से मेट्रो का टिकट खरीद सकेंगे। इससे उन्हें न तो लाइन में लगना पड़ेगा और न ही वेंडिंग मशीन से टिकट निकालने की जरूरत होगी। जिसके कारण यात्रियों का काफी समय बच सकेगा।
DMRC TRAVEL App में कई तरह के पेमेंट ऑप्शन यूजर को मिल जाते हैं जिसमें UPI, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट आदि शामिल हैं। यानि कि टिकट के लिए पेमेंट भी आसानी से की जा सकेगी। इसके अलावा इस ऐप में कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे ट्रैवल प्लानर, फेयर केल्कुलेटर, स्टेशन की जानकारी, स्मार्ट कार्ड रीचार्ज आदि। साथ ही ऐप आपके शुरुआती स्टेशन से आखिरी स्टेशन तक की पूरी जानकारी आपको देगा। ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी इसमें मौजूद रहेगी, और यूजर उसी यात्रा के लिए रिटर्न टिकट भी खरीद सकेगा।
How to download DMRC TRAVEL App
DMRC TRAVEL App डाउनलोड करना बहुत आसान है। इसके लिए यूजर को अपने मोबाइल के ऑफिशिअल ऐप स्टोर पर जाना होगा। जहां से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि अभी यह iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हो पाया है। लेकिन जल्द ही यह iOS पर भी उपलब्ध हो जाएगा।