Netflix, Disney+ Hotstar व Amazon Prime video: इन फिल्मों के साथ मनाएं 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न

हम आपके लिए OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई कुछ लेटेस्ट फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस स्वतंत्रता दिवस अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर देख सकते हैं।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 14 अगस्त 2020 14:06 IST
ख़ास बातें
  • 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्र दिवस मनाएगा भारत
  • 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही विद्यूत जामवाल की 'khuda hafiz'
  • गुंजन सक्सेना Netflix पर 12 अगस्त को हुई थी रिलीज़
15 अगस्त 2020 को देश में 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाएगा। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार का जश्न वैसे नहीं मनाया जाएगा, जैसे हर साल मनाया जाता है। इस बार ज्यादातर लोग घर पर रहकर ही आजादी का जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर रहने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके मनोरंजन का रास्ता भी हमने निकाल लिया है। हम आपके लिए OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई कुछ नई व पुरानी की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी पूरी फैमिली के साथ मिलकर देख सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस वीकेंड को देखते हुए, हालिया रिलीज़ हुईं फिल्मों में ज्यादातर फिल्म 'देशभक्ति' से लबरेज़ है, जैसे जाह्नवी कपूर की Gunjan Saxena, सर्जिकल स्ट्राइल पर बनी फिल्म The hidden strike, व दुनियाभर में मानव कम्प्यूटर के रूप में पहचान बनाकर देश का सर गर्व से ऊंचा करने वाली Shakuntala Devi। आपको बता दें, यह सभी फिल्म अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की गई हैं, जिसमें Netflix, Disney+ Hotstar व Amazon Prime video शामिल हैं।

तो चलिए नज़र डाल लेते हैं Netflix, Disney+ Hotstar Amazon Prime video पर उपलब्ध फिल्मों की लिस्ट पर, जिन्हें आप इस स्वतंत्रता दिवस अपने फैमिली के साथ मिलकर देख सकते हैं।

गुंजन सक्सेना
 

जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेना Netflix पर 12 अगस्त को रिलीज़ की गई थी, जिसे रिलीज़ के बाद फैन्स का अच्छा-खास रिस्पॉन्स मिल रहा है। यदि आप नहीं जानते, तो बता दें, गुंजन सक्सेना फिल्म इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित फिल्म हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, जिसके बाद उनका नाम ही कारगिल गर्ल पड़ गया। गुंजन के संघर्ष व वीरता को फिल्म के जरिए पर्दे पर उतारा गया है। यदि आपने अब-तक गुंजन सक्सेना नहीं देखी है, तो स्वतंत्रता दिवस वीकेंड आप इस फिल्म का मज़ा अपनी पूरी फैमिली के साथ ले सकते हैं।

द हिडन स्ट्राइक
 

The Hidden Strike फिल्म को आज 14 अगस्त shemaroome पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है, जिसे साल 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित होकर बनाया गया है। नई सर्जिकल स्टाइक में आपको महिला सैनिकों के साहस से भी परिचित कराया जाएगा। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें दीपराज राना, मिर सरावर जिम्मी शर्मा, संजय लाखा लखविंदर व वेदिता प्रताप सिंह जैसे स्टार्स शामिल हैं। आजादी के जश्न के तौर पर द हिडन स्ट्राइक भी आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है।

खुदा हाफिज़
Advertisement
 

विद्यूत जामवाल के फैन्स का इंतज़ार भी आज आखिरकार खत्म हो जाएगा, उनकी अगली फिल्म 'khuda hafiz' आज Disney+ Hotstar पर रिलीज़ होने वाली है। बात फिल्म की कहानी की करें, तो इस फिल्म की कहानी किडनैपिंग के केस के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में विद्यूत के किरदार की पत्नी किडनैप हो जाती है, जिसे ढूंढने के लिए वह अपनी पूरी जान लगा देता है। स्टोरी प्लॉट से ही समझ आ जाता है कि फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर होने वाली है। यदि आप देशभक्ति के अलावा दूसरी फिल्मों की लिस्ट ढूंढ रहे हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट साबित होगी।
Advertisement

शकुंतला देवी
 

Shakuntala Devi फिल्म Amazon Prime video पर 31 जुलाई को रिलीज़ कर दी गई थी, लेकिन यदि आपने अब-तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो इस वीकेंड इसे अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म ह्यूमन कम्यूटर कहलाए जाने वाली भारतीय महिला शकुंतला देवी की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में शकुंतला देवी के जीवन की सफलता व उतार-चढ़ाव को दर्शाया गया है, ओवरऑल फिल्म काफी मज़ेदार है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इन्जॉय कर सकते हैं।
Advertisement

तानाजी: द अनसंग वॉरियर
 

लेटेस्ट फिल्मों की लिस्ट में भले ही ज्यादा नाम शामिल न हो, लेकिन यदि आप देशभक्ति जगाने वाली फिल्मों की तलाश कर रहे हैं तो अजय देवगन स्टारर फिल्म Tanhaji: The Unsung Warrior भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। इस फिल्म को आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। आपको बता दें, ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सूबेदार तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन के साथ उनकी पत्नी काजोल भी अहम किरदार में हैं।

भारत
 

यदि आप सलमान खान के फैन है, तो उनकी फिल्म 'भारत' का लुफ्त Amazon Prime video पर उठा सकते हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स शामिल है। यह फिल्म पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी। सलमान के फैन्स हर साल बेसब्री से सलमान की फिल्म का इंतज़ार करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण उनकी कोई फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ नहीं की गई है। तो यदि आप सलमान के डाय-हार्ट फैन हैं, तो इस स्वतंत्रता दिवस 'भारत' आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. BSNL शुरू करने जा रहा VoWi-Fi टेक्नोलॉजी, बिना नेटवर्क भी कॉल कर पाएंगे ग्राहक
  2. 172km रेंज के साथ फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera 5000+ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor 500 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6.55 इंच डिस्प्ले
  2. पहियों पर चलने वाला रोबोट! Unitree ने लॉन्च किया G1-D रोबोट, ऐसे करता है काम
  3. Bitcoin में भारी गिरावट, 96,000 डॉलर से कम हुआ प्राइस
  4. 172km रेंज के साथ फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera 5000+ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Oppo Find X9 सीरीज अगले सप्ताह भारत में होगी लॉन्च, लीक हुए प्राइस
  6. OnePlus 15 vs iPhone 17 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  7. 20GB रैम वाला फोन लॉन्च करेगी Huawei, ला रही धांसू Huawei Mate 80 सीरीज!
  8. Apple के iPhone 16e की घटी सेल्स, बंद हो सकती है iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग 
  9. ChatGPT का अमीर यूजर्स कर रहे हैं सबसे ज्यादा उपयोग, जानें क्यों हो रहा उनके बीच लोकप्रिय?
  10. Vivo X500 में मिलेगा 7000mAh के साथ भारी बैटरी अपग्रेड!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.