इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!

EY की रिपोर्ट में खुलासा, भारत वर्कप्लेस AI अपनाने में दुनिया में सबसे आगे।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 दिसंबर 2025 16:44 IST
ख़ास बातें
  • भारत में 62 प्रतिशत कर्मचारी रेगुलर तौर पर GenAI इस्तेमाल करते हैं
  • AI Advantage Index में भारत का स्कोर ग्लोबल एवरेज से ज्यादा
  • AI ट्रेनिंग को जरूरी मानते हैं लोग, लेकिन निवेश अभी कम

Photo Credit: Unsplash

भारत वर्कप्लेस पर AI अपनाने के मामले में दुनिया के टॉप देशों में शामिल हो गया है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 62 प्रतिशत कर्मचारी अपने काम में रेगुलर तौर पर Generative AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, 90 प्रतिशत एम्प्लॉयर्स और 86 प्रतिशत एम्प्लॉयीज का मानना है कि AI से प्रोडक्टिविटी पर पॉजिटिव असर पड़ा है। यह डेटा EY की 2025 Work Reimagined Survey में सामने आया है, जो वर्कप्लेस में AI के असर को लेकर ग्लोबल लेवल पर की गई स्टडी पर आधारित है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 75 प्रतिशत कर्मचारी और 72 प्रतिशत एम्प्लॉयर्स मानते हैं कि GenAI से डिसीजन मेकिंग बेहतर हुई है। इसके अलावा, काम की क्वालिटी को लेकर भी पॉजिटिव फीडबैक देखने को मिला है, जहां 82 प्रतिशत कर्मचारी और 92 प्रतिशत एम्प्लॉयर्स का कहना है कि AI ने उनके काम के आउटपुट को बेहतर बनाया है। EY के AI Advantage Index में भारत को 53 पॉइंट्स मिले हैं, जबकि ग्लोबल एवरेज सिर्फ 34 पॉइंट्स का है। यह इंडेक्स इस बात को मापता है कि AI से कर्मचारियों का कितना समय बच रहा है और उसका रियल-वर्ल्ड इम्पैक्ट क्या है।

EY की यह सर्वे रिपोर्ट (via DDNews) अपने छठे एडिशन में है और इसमें 29 देशों के करीब 15,000 कर्मचारी और 1,500 एम्प्लॉयर्स शामिल किए गए। भारत में यह सर्वे 800 कर्मचारियों और 50 एम्प्लॉयर्स के साथ किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में ऐसा इकोसिस्टम बन रहा है, जहां AI अपनाने के साथ-साथ एम्प्लॉयी एंगेजमेंट और वर्कफोर्स रेजिलिएंस पर भी फोकस किया जा रहा है।

वर्कफोर्स वेलबीइंग के मामले में भी भारत आगे रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को Talent Health Index में 82 स्कोर मिला है, जो सभी देशों में सबसे ज्यादा है। यह इंडेक्स वर्क कल्चर, रिवॉर्ड्स और स्किल डेवलपमेंट जैसे फैक्टर्स के आधार पर एम्प्लॉयी सेटिस्फेक्शन को मापता है। इसके मुकाबले ग्लोबल एवरेज Talent Health स्कोर 65 बताया गया है।

EY इंडिया के मुताबिक, भारत में AI गवर्नेंस को लेकर भी भरोसा मजबूत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 94 प्रतिशत एम्प्लॉयर्स और 89 प्रतिशत कर्मचारी मानते हैं कि उनके संगठन AI का इस्तेमाल एथिकल और जिम्मेदार तरीके से कर रहे हैं। हालांकि, एक गैप भी सामने आया है। जहां एक तरफ 87 प्रतिशत कर्मचारी और 90 प्रतिशत एम्प्लॉयर्स नई स्किल्स सीखने को जरूरी मानते हैं, वहीं दूसरी तरफ AI ट्रेनिंग में असली इन्वेस्टमेंट अभी सीमित है। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर कर्मचारी साल में 40 घंटे से भी कम समय AI से जुड़ी ट्रेनिंग पर खर्च कर पा रहे हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: EY, Artificial Intelligence, Workplace AI, GenAI, India Tech News
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
  2. 50MP कैमरा वाले Pixel फोन की कीमत गिरी 25 हजार से ज्यादा, देखें डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  2. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  3. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  4. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  5. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  6. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  7. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
  8. Meta AI सर्वर में सेव रखता है आपकी WhatsApp चैट! इस तरह डिलीट करें अपना पर्सनल डेटा
  9. OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
  10. OnePlus 15R vs Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S24+ 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.