Mi Band 3i Launch Date in India: Xiaomi ने भारत में अपने नए फिटनेस वियरेबल के लॉन्च से संबंधित टीज़र जारी करने शुरू कर दिए हैं। शाओमी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर आगामी वियरेबल का नाम क्या होगा, लेकिन टीज़र के जारी होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि यह मी बैंड 3आई हो सकता है। मी बैंड 3आई भारत में 21 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi द्वारा जारी टीज़र में Mi Band 3i की रूपरेखा को दर्शाया गया है, इसमें ब्लैक स्ट्रैप की झलक मिली है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसके अन्य कलर वेरिएंट को भी उतारेगी।
Xiaomi की आधिकारिक
वेबसाइट Mi.com पर एक छोटी सी टीज़र इमेंज़ में आगामी फिटनेस वियरेबल को दिखाया गया है। पोस्टर में “Ignite your fitness journey” लिखा नज़र आ रहा है, साथ ही इस बात का भी जिक्र है कि वियरेबल को 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। शाओमी द्वारा जारी अन्य
टीज़र में “i” अक्षर को तीन बार लिखने के साथ-साथ 'आई' पर जोर दिया गया था। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि आगामी फिटनेस बैंड को Mi Band 3i नाम से उतारा जा सकता है।
फिलहाल तो शाओमी मी बैंड 3आई (Mi Band 3i) के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स आदि के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह Mi Band 3 का कमज़ोर वर्जन हो सकता है।
Xiaomi इंडिया के ट्विटर हैंडल से किए गए अन्य
टीज़र वीडियो के अनुसार, मी बैंड 3आई में स्टेप ट्रैकिंग फीचर दिया जा सकता है।
Mi Band 3i Price in India की बात करें तो उम्मीद है कि भारत में शाओमी मी बैंड 3आई की कीमत 1,500 रुपये के आसपास हो सकती है। शाओमी 1 दिसंबर 2019 को बेंगलुरु में RunWithMi इवेंट का आयोजन करने वाली है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ महीने पहले लॉन्च हुए Xiaomi Mi Smart Band 4 की तुलना में शाओमी मी बैंड 3आई एक किफायती विकल्प हो सकता है।