Xiaomi Band 8 स्मार्टबैंड 60Hz AMOLED डिस्प्ले, 16 दिन बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi Band 8 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 19 अप्रैल 2023 10:00 IST
ख़ास बातें
  • इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
  • । स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत RMB 239 (लगभग 2,800 रुपये) है।
  • डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जो कंपनी के अनुसार 16 दिन तक चल सकती है।

शाओमी बैंड 8 एक स्मार्ट फिटनेस बैंड है जिसे Xiaomi Band 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है।

Photo Credit: ITHome

Xiaomi Band 8 को कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। Mi Band 8 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन और Xiaomi Pad 6 सीरीज को भी लॉन्च किया है। शाओमी बैंड 8 एक स्मार्ट फिटनेस बैंड है जिसे Xiaomi Band 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है। यह पिछले मॉडल से कुछ अपग्रेड्स के साथ आता है। वियरेबल में 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी ने इसकी क्या कीमत रखी है और इसमें कौन से अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलते हैं। 
 

Xiaomi Band 8 Price

Xiaomi Band 8 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत RMB 239 (लगभग 2,800 रुपये) है जबकि NFC वेरिएंट की कीमत RMB 279 (लगभग 3,300 रुपये) है। चीन के अलावा अन्य मार्केट्स में इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं उपलब्ध करवाई है। 
 

Xiaomi Band 8 Specifications

Xiaomi Band 8 के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं। इस फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। यानि कि एक चमचमाती स्क्रीन आपको मिलती है जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है। चूंकि आउटडोर में भी फिटनेस बैंड ज्यादा इस्तेमाल हो पाता है, इसलिए इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन मोड भी दिया गया है। यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आता है और 50 मीटर तक पानी में काम कर सकता है, जैसा कि कंपनी का कहना है। स्ट्रैप के लिए कंपनी ने लैदर, वोवन लैदर, होलो ब्रेसलेट और टीपीयू स्ट्रैप का विकल्प दिया है। खास बात ये भी है कि इसे एक कम्पैटिबल नेकलेस एक्सेसरी के साथ गले में पेंडेंट की तरह भी पहना जा सकता है। या फिर शू लेसेज में भी पहना जा सकता है। 

इसके फीचर्स की बात करें तो यह कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, एसपीओ2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर भी आता है। इसके अलावा रनिंग, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी इसमें सपोर्टेड हैं। कुल मिलाकर यह 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। वियरेबल में कई इनिबल्ट गेम्स भी दिए गए हैं। डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 16 दिन चल जाती है। बशर्तें कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड डिसेबल किया गया हो। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. कॉल मिस हुई? Truecaller का नया Voicemail फीचर करेगा काम आसान
#ताज़ा ख़बरें
  1. इंश्योरेंस से जुड़े स्कैम को रोकने के लिए TRAI ने लागू किया नया रूल
  2. Poco M8 सीरीज में हो सकती है नए डिजाइन वाली कैमरा यूनिट 
  3. कॉल मिस हुई? Truecaller का नया Voicemail फीचर करेगा काम आसान
  4. Hollywood में बड़ा उलटफेर, 50 साल बाद टूटेगी परंपरा! Oscars अब TV पर नहीं बल्कि...
  5. Apple के फोल्डेबल iPhone का हो सकता है iPad Mini जैसा डिजाइन
  6. BoAt की नई Valour Ring 1 स्मार्ट अंगूठी ट्रैक करेगी फिटनेस और हेल्थ, फुल चार्ज में चलेगी 15 दिन! जानें कीमत
  7. OnePlus 15s जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  8. Xiaomi का नया 10000mAh Power Bank फोन के साथ लैपटॉप को भी करता है चार्ज, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  9. Infinix ने 8 मेगापिक्सल कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Xpad Edge टैबलेट किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.