• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Samsung Galaxy Watch 6 Series Launched: एडवांस हार्ट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ गैलेक्सी वॉच 299 डॉलर में लॉन्च

Samsung Galaxy Watch 6 Series Launched: एडवांस हार्ट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ गैलेक्सी वॉच 299 डॉलर में लॉन्च

Galaxy Watch 6 की शुरुआती कीमत 299 डॉलर (करीब 24,500 रुपये) है, जबकि Watch 6 Classic की कीमत (करीब 32,700 रुपये) से शुरू होती है।

Samsung Galaxy Watch 6 Series Launched: एडवांस हार्ट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ गैलेक्सी वॉच 299 डॉलर में लॉन्च

Samsung Galaxy Watch 6 की शुरुआती कीमत 299 डॉलर है

ख़ास बातें
  • Galaxy Watch 6 की शुरुआती कीमत 299 डॉलर (करीब 24,500 रुपये) है
  • Watch 6 Classic की कीमत 399 डॉलर (करीब 32,700 रुपये) से शुरू होती है
  • दोनों वियरेबल्स चुनिंदा मार्केट में 11 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होंगे
विज्ञापन
Samsung Galaxy Watch 6 Series का बुधवार को सियोल में Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया गया। सीरीज में बेस Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic मॉडल शामिल हैं। इन्हें 40mm से लेकर 47mm डायल तक के साइज में लॉन्च किया गया है और ये LTE और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। Galaxy Watch 6 मॉडल में अपने पिछले मॉडल की तुलना में पतले बेजल हैं और क्लासिक मॉडल एक फंक्शनल रोटेटिंग बेजल के साथ आता है, जो यूजर्स को विभिन्न ऐप्स और विजेट के बीच स्विच करने देता है।
 

Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic की कीमत

Galaxy Watch 6 की शुरुआती कीमत 299 डॉलर (करीब 24,500 रुपये) है, जबकि Watch 6 Classic की कीमत 399 डॉलर (करीब 32,700 रुपये) से शुरू होती है। दोनों वियरेबल्स चुनिंदा मार्केट में 11 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। फिलहाल इसकी भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है।
 

Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Galaxy Watch 6 Series की घड़ियां इन-हाउस Exynos W930 SoC पर चलती हैं और इनमें 2GB रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज शामिल है। मॉडल में ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) फीचर के साथ सैफायर क्रिस्टल AMOLED पैनल मिलता है। 40mm बेस मॉडल में 1.3-इंच की स्क्रीन है, जबकि 44mm में 1.5-इंच की डिस्प्ले है। इस बीच, 43mm Galaxy Watch 6 Classic में 1.3 इंच की स्क्रीन मिलती है जबकि 47mm वेरिएंट 1.5 इंच के पैनल के साथ आता है।

सैमसंग मॉडल हार्ट रेट, ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे अहम फिटनेस ट्रैकर के साथ आते हैं। वहीं, इनमें स्लीप कोचिंग भी है, जो यूजर्स को बेहतर नींद के अनुभवों के लिए टिप्स देने का दावा करता है। मॉडल व्यक्तिगत फिटनेस कोचिंग भी देंगे और व्यक्तिगत हार्ट रेट जोन की गणना करने में सक्षम होंगे।

स्मार्ट वियरेबल्स AFib मॉनिटर से भी लैस हैं, जो यूजर्स को अनियमित हार्ट रिद्म की जांच करने में मदद कर सकते हैं। Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और मेंस्ट्रल साइकिल की भविष्यवाणी की भी अनुमति देते हैं।

बैटरी की बात करें, तो Galaxy Watch 6 के 40mm और 44mm वेरिएंट में क्रमशः 300mAh और 400mAh बैटरी है। वहीं, Galaxy Watch 6 Classic के 43mm और 47mm में क्रमशः 300mAh और 400mAh बैटरी भी है। कंपनी का दावा है कि वियरेबल्स AOD फीचर के साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ और AOD फीचर के बंद होने पर 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। वे Google के Wear OS पर आधारित One UI 5 वॉच पर चलते हैं और WPC पर आधारित वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic Android 10 या उससे नए वर्जन पर चलने वाले सभी डिवाइस के साथ संगत हैं। ये LTE, ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi 2, NFC और GPS कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। Galaxy Watch 6 सीरीज के सभी मॉडल 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • Design and comfort
  • Tracking accuracy
  • Software and ecosystem
  • Battery life
  • खूबियां
  • Excellent build quality
  • Personalised workout experience
  • Accurate health and fitness tracking
  • Good software and apps
  • Fast charging
  • कमियां
  • ECG, blood pressure monitoring don't work in India
  • Camera controller app exclusive to Samsung phones
Display Size40mm
Strap MaterialSilicone
Dial ShapeRound
Display TypeAMOLED
Ideal ForUnisex
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Facebook वाली कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, 3.5 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे बाहर!
  2. Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ अगले महीने होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  3. Realme 14 Pro 5G सीरीज मिलेगी 6000mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, भारत में 16 जनवरी को होगी लॉन्च
  4. Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, मिलेगी 7,000mAh या उससे बड़ी बैटरी!
  5. Nubia ने लॉन्च किया Z70 Ultra New Year Edition, बॉक्स में फोन के साथ मिलेगी फ्री स्मार्टवॉच
  6. Vivo T3 Pro, T3 Ultra हुए 2,000 रुपये सस्ते, कटौती के बाद ये हैं नई कीमतें
  7. TCL ने लॉन्च किया 115-इंच स्क्रीन साइज वाला QD Mini LED TV, प्री-बुक करने वालों को फ्री मिलेगा 75-इंच QLED TV
  8. ये हैं 20 हजार रुपये वाले बेस्ट स्मार्ट टीवी, Flipkart Monumental Sale में मिल रहा भारी डिस्काउंट
  9. Amazon Great Republic Day Sale: 20 हजार में आने वाले Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स
  10. Nothing का नया फोन FCC सर्टिफ‍िकेशन पर दिखा, इस देश में होगा लॉन्‍च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »