Realme ने आज लॉन्च कॉन्फ्रेंस में Realme GT Neo 6 SE के साथ अपना नया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds T110 लॉन्च किया है। Buds T110 किफायती बजट में ईयरबड्स चाहने वाले यूजर्स को टारगेट करता है। यहां हम आपको Realme Buds T110 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme Buds T110 Price
Realme Buds T110 की कीमत 129 युआन (लगभग 1,515 रुपये) है। यह वायरलेस ईयरबड चीन में
JD.com से खरीदने के लिए उपलब्ध है। Realme Buds T110 चार कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू में उपलब्ध होगा।
Realme Buds T110 Features, Specifications
Realme Buds T110 में 10mm डायनेमिक ड्राइवर और एक PEEK+TPU डोम-टॉप टाइटेनियम-कोटेड कम्पोजिट डायाफ्राम दिया गया है। प्रत्येक ईयरबड का वजन मात्र 4.09 ग्राम है, जो लंबे समय तक सुनने के लिए कंफर्टेबल और सिक्योर फिट प्रदान करता है। इसमें AI कॉल नॉयज रिडक्शन टेक्नोलॉजी है जो क्लियर कम्युनिकेशन प्रदान करने के लिए कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉयज को कम करती है। इसके अलावा बड्स T110 में 88ms लो लेटेंसी मोड है, जो लैग-फ्री गेमिंग के लिए बेस्ट है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक चल सकते हैं। चार्जिंग केस के साथ कुल प्लेबैक समय 38 घंटे तक रह सकता है। ये क्विक टॉपअप के लिए फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। Realme के अनुसार, आप सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 20 मिनट का प्लेटाइम पा सकते हैं।
Buds T110 स्टेबल और एफिशिएंट कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ 5.4 का इस्तेमाल करता है। ईयरबड्स बाइनॉरल एक साथ ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट करते हैं जो कथित तौर पर बेहतर ऑडियो सिंक्रोनाइजेशन के लिए प्रत्येक ईयरबड में इंडीपेंटेड ऑडियो ट्रांसमिशन प्रदान करता है। ईयरबड्स में IPX5 रेटिंग दी गई है, जिससे पानी से सुरक्षा मिलती है। इसलिए आप इन्हें वर्कआउट के दौरान या हल्की बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।