OnePlus Watch 2 पर तेजी से काम चल रहा है। यह स्मार्टवॉच 2023 के आखिर में या 2024 की शुरुआत में एंट्री कर सकती है। यह 2021 में
पेश की गई OnePlus Watch का अपग्रेड वर्जन है। OnePlus Watch 2 में काफी एडवांस फीचर्स होने वाले हैं। यहां हम आपको OnePlus Watch 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अब OnePlus Watch 2 मॉडल नंबर “OPWWE231” के साथ भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आया है। इस सर्टिफिकेशन से पता चला है कि OnePlus तेजी से रिलीज के लिए तैयार हो सकता है। हालांकि सटीक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। पिछली लीक से स्मार्टवॉच के 2024 की शुरुआत में लॉन्च का पता चला है जो कि OnePlus 12 के साथ हो सकता है।
लीक्स और अफवाहों के अनुसार, OnePlus Watch 2 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 चिपसेट दिया जाएगा। इसमें नेविगेशन को आसान बनाने के लिए यूजर्स फ्रेंडली कुछ बटन्स के साथ एक सर्कुलर AMOLED स्क्रीन होने की भी उम्मीद है। फास्ट चार्जिंग के साथ कई हेल्थ और फिटनेस-सेंट्रिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है। नई स्मार्टवॉच कस्टम आरटीओएस-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह Wear OS पर काम करेगी। Wear OS के साथ यूजर्स को Google Play, WhatsApp और Google Assistant समेत कई प्रकार के ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। Wear OS न होने की वजह से OnePlus Watch का परफॉर्मेंस ज्यादा तेज नहीं था।
OnePlus 12 इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं। OnePlus 12 में 6.82 इंच QHD+ कर्व्ड लो टेंप्रेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इस फोन में अलर्ट स्लाइडर और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कैमरा सेटअप के मामले में वनप्लस के इस फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड टेलीफोटो कैमरा और 64 मेगापिक्सल का ऑम्निविजन OV64B कैमरा दिया जाएगा। OnePlus 12 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।