Nu Republic Cyberstud Punk TWS ईयरबड्स लॉन्च, ENC सपोर्ट के साथ 70 घंटे तक चलेगी बैटरी

Nu Republic ने Cyberstud Punk True Wireless Earbuds को पेश कर दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Cyberstud Punk True Wireless Earbuds की कीमत 1,599 रुपये है।
  • Cyberstud Punk TWS Earbuds में 13mm डायनेमिक ड्राइवर हैं।
  • Cyberstud Punk TWS Earbuds में ENC का सपोर्ट मिलता है।
Nu Republic Cyberstud Punk TWS ईयरबड्स लॉन्च, ENC सपोर्ट के साथ 70 घंटे तक चलेगी बैटरी

Nu Republic Cyberstud Punk TWS Earbuds में 13mm डायनेमिक ड्राइवर हैं।

Photo Credit: Nu Republic

Nu Republic ने Cyberstud Punk True Wireless Earbuds को पेश कर दिया है जो दमदार साउंड के साथ एक बोल्ड पंक लुक प्रदान करते हैं। ईयरबड्स में एक डिटैचेबल मेटल चेन डिजाइन, एक मैट ब्लैक फिनिश और क्विक एक्सेस के लिए एक-हाथ वाला फ्लिप-केस मैकेनिज्म है। ऑडियो Xbass टेक्नोलॉजी के साथ 13 मिमी डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं। यूजर्स कुल 70 घंटे तक का प्लेटाइम पा सकते हैं। गेमिंग मोड लेटेंसी 40ms तक काम करता है, जिसके साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 शामिल है। आइए Cyberstud Punk True Wireless Earbuds के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Nu Republic Cyberstud Punk TWS Earbuds Price


Nu Republic Cyberstud Punk TWS Earbuds की कीमत 1,599 रुपये है। कंपनी इन TWS ईयरबड्स के साथ 6 माह की वारंटी देती है। ये ईयरबड्स बिक्री के लिए Nu Republic की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
 

Nu Republic Cyberstud Punk TWS Earbuds Specifications


Nu Republic Cyberstud Punk TWS Earbuds में मेटल चेन के साथ पंक इंस्पायर्ड इजी फ्लिप केस डिजाइन है। Cyberstud Punk TWS Earbuds में Xbass टेक्नोलॉजी के साथ 13mm डायनेमिक ड्राइवर हैं। ईयरबड्स चार्जिंग के साथ के साथ 70 घंटे तक प्लेटाइम प्रदान करते हैं। इन्हें टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के जरिए 10 मिनट में चार्ज करके 200 मिनट प्लेटाइम मिल सकता है।

ईयरबड्स ड्यूल माइक एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) का सपोर्ट करते हैं, जिससे बैकग्राउंड नॉयज फिल्टर हो जाता है। गेमिंग लवर्स के लिए गेम मोड (40ms लो लेटेंसी) और म्यूजिक मोड शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.3 है जो कि 10 मीटर तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है। टच कंट्रोल वाले ईयरबड्स के अन्य फीचर्स में वॉयस एसिस्टेंट सपोर्ट, ऑटो-पेयरिंग, स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंस शामिल है। कंपनी इन ईयरबड्स के साथ 6 महीने की वारंटी प्रदान कर रही है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »