50 घंटे चलने वाले ईयरबड्स Noise Buds F1 भारत में मात्र Rs 999 में लॉन्च, जानें खास फीचर्स

गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए ईयरबड्स में लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इनमें Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है
  • कंपनी के ये ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 11mm ड्राइवर से लैस हैं
  • ये Quad Mic ENC तकनीक से लैस होकर आते हैं
50 घंटे चलने वाले ईयरबड्स Noise Buds F1 भारत में मात्र Rs 999 में लॉन्च, जानें खास फीचर्स

Buds F1 में Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है।

Photo Credit: Noise

Noise की ओर से नए ईयरबड्स Noise Buds F1 को भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी के ये ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 11mm ड्राइवर से लैस हैं। इनमें Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है और बिल्ट-इन इक्वेलाइजर मोड मिलते हैं जिससे यूजर साउंड प्रोफाइल्स को कस्टमाइज भी कर पाता है। Noise Buds F1 के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी दिया गया है। 10 मिनट के चार्ज में ये 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत अन्य खास फीचर्स। 
 

Noise Buds F1 Price

Noise Buds F1 की भारत में कीमत Rs. 999 है जो कि इनका इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। ईयरबड्स को कंपनी ने एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर पेश किया है। इनकी सेल शुरू हो चुकी है। ईयरबड्स को चार रंगों में खरीदा जा सकता है जिसमें कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन, काम बीज, और ट्रू पर्पल शेड शामिल है। कंपनी ईयरबड्स के साथ 1 साल की वारंटी दे रही है। 
 

Noise Buds F1 Specifications

Noise Buds F1 में 11mm के ड्राइवर लगे हैं। ये Quad Mic ENC तकनीक से लैस होकर आते हैं जिसके कारण कॉलिंग के दौरान ये बैकग्राउंड नॉइज को कम कर देते हैं। गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए ईयरबड्स में लो-लेटेंसी मोड भी दिया गया है जो कि रियल टाइम ऑडियो सिंक्रॉनाइजेशन करता है। 

Buds F1 में Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। इनमें बिल्ट-इन इक्वेलाइजर मोड मिलते हैं जिससे यूजर साउंड प्रोफाइल्स को कस्टमाइज भी कर पाता है। Noise Buds F1 के लिए कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी दिया गया है। 10 मिनट के चार्ज में ये 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं।

अन्य फीचर्स में टच कंट्रोल भी मिल जाता है। इसके साथ ही ये HyperSync Technology से लैस होकर आते हैं जिससे डिवाइस के साथ ये बहुत जल्दी कनेक्ट हो जाते हैं। कंपनी ने इन्हें वाटर रसिस्टेंस प्रदान किया है जिसके लिए इनको IPX5 रेट किया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »