सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले ईयरबड्स Noise Air Buds Pro 6 लॉन्च, जानें कीमत

Noise Air Buds Pro 6 में IPX5 रेटिंग दी गई है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 5 अप्रैल 2025 20:32 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी ने इनमें 49dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया है।
  • इनमें 50ms तक लो-लेटेंसी मोड दिया गया है।
  • ये 10 मिनट के चार्ज में 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं।

Noise Air Buds Pro 6 में 43 घंटे के प्लेबैक टाइम का दावा किया गया है।

Photo Credit: Gonoise

भारतीय ऑडियो ब्रांड Noise की ओर से लेटेस्ट ईयरबड्स Noise Air Buds Pro 6 को मार्केट में पेश किया गया है। Noise Air Buds Pro 6 में 12.4mm के ड्राइवर लगे हैं। कंपनी ने इनमें 49dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया है। ये LHDC कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये रिच, डीप और ज्यादा डिटेल्ड साउंड पैदा कर सकते हैं। Noise Air Buds Pro 6 में IPX5 रेटिंग दी गई है जिससे ये वाटर रसिस्टेंस बन जाते हैं। कंपनी ने इनमें InstaCharge फीचर दिया है जिससे ये 10 मिनट के चार्ज में 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में। 
 

Noise Air Buds Pro 6 Price

Noise Air Buds Pro 6 की भारत में कीमत 3,499 रुपये है। ये ईयरबड्स स्लेट ब्लैक, निम्बस ग्रे, पैटल पिंक, और स्लेट ग्रे कलर्स में लॉन्च किए गए हैं। इन्हें Noise की अधिकारिक वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी। इसके साथ ही इन्हें Amazon.in से भी खरीदा जा सकेगा। 
 

Noise Air Buds Pro 6 Specifications

Noise Air Buds Pro 6 में 12.4mm के ड्राइवर लगे हैं जो कि टाइटेनियम प्लस पीक ड्राइवर हैं। कंपनी ने इनमें 49dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया है। ये LHDC कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये रिच, डीप और ज्यादा डिटेल्ड साउंड पैदा कर सकते हैं। इनमें 24-bit/96kHz हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये पारंपरिक SBC कोडेक की तुलना में तीन गुना बेहतर साउंड डिलीवर कर सकते हैं। स्पेशिअल ऑडियो का सपोर्ट भी इनमें दिया गया है। Noise BudsLink ऐप की मदद से यूजर को कई तरह के कस्टमाइजेशन विकल्प भी मिल जाते हैं। 

Noise Air Buds Pro 6 में IPX5 रेटिंग दी गई है जिससे ये वाटर रसिस्टेंस बन जाते हैं। कंपनी की मानें तो इन्हें वर्कआउट के समय भी पहना जा सकता है, इसके अलावा बारिश के छींटों में भी ये आसानी से खराब नहीं हो सकते हैं। इनमें 50ms तक लो-लेटेंसी मोड दिया गया है जिससे ये गेमर्स के लिए भी उपयोगी हो जाते हैं। 

बैटरी की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये 7 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। जबकि चार्जिंग केस के साथ ये 43 घंटे तक चल सकते हैं। यानी कुल मिलाकर 50 घंटे का बैकअप इनमें मिल जाता है। कंपनी ने इनमें InstaCharge फीचर दिया है जिससे ये 10 मिनट के चार्ज में 150 मिनट का बैकअप दे सकते हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor Play 70 Plus हुआ लॉन्च: 12GB रैम, 7000mAh बैटरी वाले मिड-रेंज फोन को खरीदें इस कीमत पर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4R 5G की भारत में कल शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  2. WhatsApp ने भारत में बैन किए 98 लाख से ज्यादा एकाउंट्स, गलत इस्तेमाल, नुकसान की थी आशंका
  3. Ather 450S अब देगा और लंबी रेंज, बड़ी बैटरी के साथ आया 'ऑफोर्डेबल' वेरिएंट! जानें कीमत
  4. Infinix GT 30 5G+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट
  5. Tesla ने भारत में इंस्टॉल किया पहला Supercharger स्टेशन, चार्जिंग की कीमत 14 रुपये से शुरू
  6. Vivo ने लॉन्च किया Y04s, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Apple को मिली 'Apple' नाम की टक्कर, अब कोर्ट में होगा मुकाबला!
  8. Vivo Y400 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Honor Play 70 Plus हुआ लॉन्च: 12GB रैम, 7000mAh बैटरी वाले मिड-रेंज फोन को खरीदें इस कीमत पर
  10. UPI यूजर्स हो जाएं अलर्ट! बैलेंस चेक और ऑटोपे पर लिमिट, फुल लिस्ट यहां पढ़ें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.