Mi Smart Band 6 ग्राहकों को खूब भाया, बिके 30 लाख से ज्यादा यूनिट

शाओमी ने Mi Smart Band 6 को मार्च महीने में लॉन्च किया था और इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू हुई थी।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 1 जून 2021 16:34 IST
ख़ास बातें
  • Mi Smart Band 6 की सेल 2 अप्रैल से शुरू की गई थी।
  • Mi Smart Band 6 में 1.56 की एमोलेड कलर डिस्पले दी गई है।
  • इसमें 125mAh की बैटरी दी गई है जो कि 14 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

Mi Smart Band 6 को इसी साल मार्च महीने में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था।

Xiaomi के Mi Smart Band 6 फिटनेस ट्रैकर ने वैश्विक स्तर पर 3 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट का आंकड़ा पार कर लिया है। महीने भर पहले शाओमी के संस्थापक और सीईओ ली जून ने एक बयान में कहा था कि कंपनी Mi Smart Band 6 एक मिलियन यूनिट की शिपमेंट कर चुकी है। अब सामने आया है कि यह आंकड़ा 3 मिलियन यूनिट के शिपमेंट को पार कर गया है। वीबो पर की गई एक पोस्ट में शाओमी ग्रुप के वॉइस प्रेसिडेंट और मोबाइल फोन विभाग के प्रेसि़डेंट ने बताया कि Mi Smart Band 6 की ग्लोबल शिपमेंट 3 मिलियन के पार जा चुकी है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। 

शाओमी ने Mi Smart Band 6 को मार्च महीने में लॉन्च किया था और इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू हुई थी। यदि लॉन्च के समय को देखा जाए तो शाओमी के इस फिटनेस बैंड को सेल पर गए अभी दो महीने का ही समय हुआ है और इतने समय में कंपनी ने इस डिवाइस की 3 मिलियन यूनिट शिप कर दी हैं। 

अप्रैल महीने में ही इस फिटनेस बैंड में एक अपडेट किया गया था जिससे कि यह Mi Fit app के द्वारा ब्रीदिंग क्वालिटी या श्वसन क्रिया की गुणवत्ता को भी माप सकता है। यह फिटनेस बैंड दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इनमें से एक स्टैंडर्ड मॉडल है जिसमें कि एनएफसी का सपोर्ट नहीं दिया गया है जबकि इसके दूसरे मॉडल में एनएफसी का सपोर्ट देखने को मिलता है। 
Mi Smart Band 6 की कीमत की बात करें तो इसका स्टैंडर्ड मॉडल CYN 229 (लगभग 2,617 रुपये) की कीमत का है। वहीं इसके एनएफसी वेरिएंट की कीमत CYN 279 (लगभग 3,188 रुपये) है। 
 

Mi Smart Band 6 Specifications

Mi Smart Band 6 में 1.56 की एमोलेड कलर डिस्पले दी गई है। इस डिवाइस में शाओमी ने टच बटन को हटाकर गेस्चर सपोर्ट दिया है। यह फिटनेस बैंड ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) को ट्रैक कर सकता है। इसी के साथ यह हार्ट रेट, यूजर की नींद आदि को भी मॉनिटर कर सकता है। इसमें 24x7 बल्ड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है। 

इस फिटनेस बैंड में ट्रैकिंग, रनिंग, साइकलिंग, वॉकिंग आदि समेत 30 तरह के मोड दिए गए हैं। इस डिवाइस में 6 ऑटोडिटेक्ट एक्सरसाइज मोड हैं। इसमें 125mAh की बैटरी दी गई है जो कि 14 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसको चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। डिवाइस में Bluetooth 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AI हो रहा फेल? 95 प्रतिशत प्रोजेक्ट हुए नाकाम, जानें क्या है वजह
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI हो रहा फेल? 95 प्रतिशत प्रोजेक्ट हुए नाकाम, जानें क्या है वजह
  2. भारत में चीन के TikTok और Aliexpress के कमबैक की असली हकीकत यहां जानें
  3. Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत
  4. Apple का फोल्डेबल iPhone अगले साल हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे 4 कैमरे और ऐसे नए फीचर्स
  5. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A07 4G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने के बाद ये फोन हुआ 30 हजार रुपये सस्ता, जानें क्या है ऑफर
  7. Oppo के Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 4 रियर कैमरा
  8. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S10 Lite, जानें स्पेसिफिकेशंस
  9. Flipkart Black मेंबरशिप लॉन्च: सिंगल पैकेज में कैशबैक, अर्ली डील्स और Free YouTube Premium, जानें कीमत
  10. Honor X7d जल्द होगा लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.