Meta भारत में Oakley के साथ ला रहा अपने नए स्मार्ट ग्लास, जानें कीमत और फीचर्स

मेटा अब भारत में आखिरकार Oakley के साथ मिलकर अपने नए स्मार्ट ग्लासेज लेकर आ रहा है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 26 नवंबर 2025 12:12 IST
ख़ास बातें
  • Oakley Meta स्मार्ट ग्लास में एक बिल्ट-इन कैमरा दिया गया है।
  • Oakley Meta स्मार्ट ग्लास डायरेक्ट फ्रेम में बिल्ट मेटा AI के साथ आते है।
  • Oakley Meta स्मार्ट ग्लास अल्ट्रा एचडी 3K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है।

Oakley Meta स्मार्ट ग्लास में एक बिल्ट-इन कैमरा है।

Photo Credit: Meta

मेटा अब भारत में आखिरकार Oakley के साथ मिलकर अपने नए स्मार्ट ग्लासेज लेकर आ रहा है। नए Meta–Oakley स्मार्ट ग्लासेज में मेटा का हार्डबेयर और Oakley का फ्रेम एस्थेटिक्स शामिल किए जाएंगे। स्मार्ट ग्लासेज में बिल्ट इन कैमरा, ओपन ईयर स्पीकर, अल्ट्रा एचडी 3K वीडियो रिकॉर्डिंग और कई भारत के लिए खास फीचर्स जैसे कि हिंदी सपोर्ट, फिटनेस इंटीग्रेशन औऱ हैंड्स फ्री वीडियो कैप्चर शामिल होंगे। आइए आगामी Oakley Meta स्मार्ट ग्लासेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oakley Meta Smart Glasses Price

Oakley Meta स्मार्ट ग्लासेज की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 41,800 रुपये होगी। ये प्रीमियम स्मार्ट आईवियर सेगमेंट को कवर करेंगे। ये स्मार्टग्लास प्री-ऑर्डर के लिए 25 नवंबर को सनग्लास हट की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। वहीं 1 दिसंबर, 2025 से सनग्लास हट और कई अन्य रिटेल पार्टनर्स के जरिए देशभर के स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। मेटा के अनुसार, Oakley Meta स्मार्ट ग्लासेज 6 फ्रेम और लेंस कलर कॉम्बिनेशन के ऑप्शन में उपलब्ध होंगे, जो सभी प्रिस्क्रिप्शन लेंस के साथ कंपेटिबल हैं। स्मार्टग्लास कई लेंस ऑप्शन जैसे कि प्रिज्म रूबी, प्रिज्म पोलर ब्लैक, प्रिज्म डीप-वाटर, ट्रांजिशन एमेथिस्ट, ट्रांजिशन ग्रे और एक क्लियर लेंस में उपलब्ध होंगे।

Oakley Meta Smart Glasses Features

Oakley Meta स्मार्ट ग्लास में एक बिल्ट-इन कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर और अल्ट्रा एचडी 3K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है। ये सभी फीचर्स मेटा के इंटीग्रेटेड एआई असिस्टेंट पर चलते हैं। ये ग्लास डायरेक्ट फ्रेम में बिल्ट मेटा एआई के साथ आते हैं, जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों में वॉयस इंटरैक्शन का सपोर्ट करता है। यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए सवाल पूछ सकते हैं, जानकारी पा सकते हैं, कॉल रिसिव कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं और मीडिया को कंट्रोल कर सकते हैं। मेटा एआई ऐप सेटिंग्स के जरिए हिंदी सपोर्ट को चालू किया जा सकता है। मेटा भारत के लिए खास फीचर्स जैसे कि UPI लाइट पेमेंट आदि भी ला रहा है।

इन स्मार्ट ग्लासेज को हे मेटा टेक ए वीडियो कहकर वॉयस एसिस्टेंस को एक्टिवेट किया जा सकता है। इस कमांड के साथ यूजर्स साइकिल चलाते हुए, रनिंग करते हुए या ट्रेनिंग करते हुए हैंड्स फ्री वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये ग्लासेज पानी से बचाव के लिए IPX4 रेटिंग से लैस हैं, जिससे ये पानी के छींटों और लाइट के कॉन्टैक्ट में आने पर भी सुरक्षित रहते हैं। ओपन ईयर स्पीकर फ्रेम में इंटीग्रेट हैं, जो ऑडियो प्लेबैक को चालू करते हुए यूजर्स को एंबिएंट लाइट सुनने की सुविधा प्रदान करते हैं।

Meta ग्लासेज की बैटरी सामान्य उपयोग में 8 घंटे तक और स्टैंडबाय पर 19 घंटे चल सकती है। फास्ट चार्जिंग के जरिए बैटरी लगभग 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। स्मार्ट ग्लास के साथ एक पोर्टेबल चार्जिंग केस आता है, जिससे लंबे समय तक उपयोग के लिए 48 घंटे तक की अतिरिक्त पावर मिलती। ये ग्लासेज स्ट्रावा और गार्मिन जैसे ऐप्स का भी सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर्स अपने फोन या स्मार्टवॉच को देखे बिना ही अपनी एक्टिविटी का डाटा ट्रैक कर सकते हैं। ये ग्लासेज रनिंग करने वाले, साइकिल चलाने वाले और अन्य आउटडोर एक्टिविटी करने वालों के लिए बेहतर हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 भारत में आज हो रहा लॉन्च, सबसे पहले जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  2. OnePlus 15R, Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
  3. Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन हुआ सस्ता, अभी खरीदने पर होगी बचत
  4. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  5. Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Meta भारत में Oakley के साथ ला रहा अपने नए स्मार्ट ग्लास, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Driving Licence खो गया? चंद स्टेप्स में घर आएगा डुप्लिकेट DL, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
  3. OnePlus 15R, Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
  4. AI को बना रहे अकेलेपन का सहारा! युवाओं में दिखा चिंताजनक ट्रेंड
  5. iQOO 15 भारत में आज हो रहा लॉन्च, सबसे पहले जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  6. Realme GT 8 Pro vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: तीन के बीच कंपेरिजन, देखें कौन है बेस्ट
  7. Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन हुआ सस्ता, अभी खरीदने पर होगी बचत
  8. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  9. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  10. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.