Photo Credit: LYNE Originals
ऑडियो एक्सेसरीज ब्रांड Lyne Originals ने भारत में अपने चार नए प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इस लाइनअप में Rover 49 नेकबैंड, CoolPods 3 Pro TWS ईयरबड्स, JukeBox 6 Pro ब्लूटूथ स्पीकर और Photon 34 वायर्ड ईयरफोन्स शामिल हैं। ये प्रोडक्ट्स कंपनी की स्मार्ट ऑडियो सीरीज का हिस्सा हैं, जिन्हें अलग-अलग यूजकेस, जैसे म्यूजिक, गेमिंग, कॉलिंग और वर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है। चारों डिवाइसेज में अलग-अलग कैटेगरी के लिए जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, जैसे ENC, ANC, Type-C चार्जिंग, हाई बैकअप और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन।
इन प्रोडक्ट्स की बिक्री देशभर में शुरू हो गई है। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन मोबाइल एक्सेसरी आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। इंट्रोडक्टरी कीमतें इस तरह तय की गई हैं, Rover 49 Neckband की कीमत 549 रुपये, CoolPods 3 Pro 1049 रुपये, JukeBox 6 Pro 899 रुपये और Photon 34 Earphones 199 रुपये। इसके अलावा, ब्रांड ने एक प्रमोशनल ऑफर भी रखा है, जो भी यूजर Rover 49 Neckband के 20 यूनिट खरीदता है, उसे एक फ्री हेलमेट दिया जाएगा।
Rover 49 Neckband को 60 घंटे की बैटरी बैकअप और 1600 घंटे के स्टैंडबाय टाइम के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 10.2mm ड्राइवर और Bluetooth 5.4 मिलता है। कॉल और म्यूजिक दोनों के लिए इसमें ENC सपोर्ट भी है। यह डिवाइस तीन कलर वेरिएंट में आएगा।
CoolPods 3 Pro एक ट्रू वायरलेस सॉल्यूशन है, जिसमें Bluetooth 5.4, 40 घंटे का टोटल बैकअप, Hall Switch फंक्शन और Game Mode जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें ANC, ENC और क्वाड माइक्रोफोन का सेटअप दिया गया है। साउंड के लिए 12mm ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है।
JukeBox 6 Pro स्पीकर Bluetooth 5.3 पर चलता है और इसमें 10W आउटपुट के साथ 6 घंटे का म्यूजिक टाइम मिलता है। इसमें USB, AUX और TF कार्ड स्लॉट भी दिए गए हैं। फोन रखने के लिए इन-बिल्ट होल्डर का फीचर भी दिया गया है। स्पीकर पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Photon 34 Wired Earphones को Type-C कनेक्टर के साथ लाया गया है। इसमें 10mm ड्राइवर यूनिट, 1.2 मीटर वायर, डायनामिक बास और हाई-डेफिनिशन माइक दिया गया है। यह ईयरफोन कॉल्स, मीटिंग्स और म्यूजिक के लिए बेसिक लेकिन कंफर्टेबल ऑप्शन हो सकता है।