JBL ने भारत में लॉन्च किए 48 घंटे तक बैटरी बैकअप और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट देने वाले 3 TWS ईयरबड्स, जानें कीमत

Tune Buds 2 की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है, Tune Flex 2  को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है और इनमें सबसे महंगा Tune Beam 2 है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Tune Buds 2 की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है
  • Tune Flex 2 को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है
  • इनमें सबसे महंगा Tune Beam 2 है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है
JBL ने भारत में लॉन्च किए 48 घंटे तक बैटरी बैकअप और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट देने वाले 3 TWS ईयरबड्स, जानें कीमत

Photo Credit: JBL

JBL ने भारत में अपने Tune सीरीज के नए मॉडल्स, Tune Buds 2, Tune Beam 2 और Tune Flex 2 लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स न सिर्फ म्यूजिक एक्सपीरियंस बेहतर बनाएंगे, बल्कि कॉलिंग, बैटरी और कनेक्टिविटी जैसे सेक्शन में भी दमदार परफॉर्म करेंगे। तीनों मॉडल्स में एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC), Bluetooth 5.3 LE Audio सपोर्ट और IP54 डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, हर मॉडल में 6 माइक्रोफोन मौजूद हैं जो कॉल क्वालिटी बेहतर बनाने का दावा करते हैं। ये बड्स टोटल 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का वादा करते हैं।

Tune Buds 2 की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है, Tune Flex 2  को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है और इनमें सबसे महंगा Tune Beam 2 है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। ये सभी मॉडल्स JBL की वेबसाइट के अलावा रिटेल स्टोर्स पर भी अवेलेबल होंगे। ग्राहक इन्हें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट तीन शेड्स में खरीद सकते हैं। नए JBL मॉडल्स की सेल 17 अप्रैल से शुरू होगी

अब स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो Tune Flex 2 में 12mm ड्राइवर्स और JBL का Pure Bass Sound टेक है। ये मॉडल Open और Sealed दोनों तरह के ईयरटिप्स सपोर्ट करता है। ANC ऑन होने पर 8 घंटे और ANC ऑफ पर 12 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग केस के साथ टोटल बैटरी 36 घंटे तक जाती है।

वहीं, Tune Buds 2 में 10mm ड्राइवर्स हैं और ये एक Bud-style फिट के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ भी दमदार है, जिसमें ANC ऑन होने पर 10 घंटे और ऑफ होने पर 12 घंटे का दावा किया गया है। 630mAh के चार्जिंग केस के साथ टोटल बैकअप 48 घंटे तक बताया गया है।

Tune Beam 2 का डिजाइन थोड़ा अलग है। ये क्लोज्ड-स्टिक स्टाइल में आता है। इसमें भी 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। ANC ऑन करके 10 घंटे और ऑफ करके 12 घंटे की प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। इसका चार्जिंग केस 590mAh बैटरी से लैस है, जिसके लिए कहा गया है कि यह फुल चार्ज में 48 घंटे तक बैकअप बढ़ा सकता है।

तीनों ही मॉडल्स में TalkThru, Smart Ambient, VoiceAware, और Personi-Fi 3.0 सपोर्ट दिया गया है। JBL का Headphones ऐप इन बड्स को पर्सनलाइज करने का ऑप्शन देता है। चार्जिंग टाइम लगभग 2 घंटे है और कॉलिंग टाइम 4.5 से 6 घंटे के बीच रहेगा।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
कलरWhite
हेडफोन टाइपIn-Ear
माइक्रोफोनहां
कनेक्टिविटीTrue Wireless Stereo (TWS)
टाइपEarphones
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
कलरWhite
हेडफोन टाइपIn-Ear
माइक्रोफोनहां
कनेक्टिविटीTrue Wireless Stereo (TWS)
टाइपEarphones
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
कलरBlack
हेडफोन टाइपIn-Ear
माइक्रोफोनहां
कनेक्टिविटीTrue Wireless Stereo (TWS)
टाइपEarphones

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Tune Buds 2, JBL Tune Beam 2, JBL Tune Flex 2
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »