Honor (ऑनर) के नए गैजेट्स 15 फरवरी को भारत में लॉन्च हो रहे हैं। कंपनी Honor X9b स्मार्टफोन के साथ Honor Choice Watch स्मार्टवॉच और Honor Choice X5 ईयरबड्स को पेश करने जा रही है। कंपनी के इंडिया हेड माधव सेठ ने अपकमिंग ऑनर स्मार्टवॉच की कुछ झलकियां और स्पेक्स अपने ‘एक्स' अकाउंट पर शेयर किए हैं। यह कन्फर्म हो गया है कि Honor Choice Watch में 1.95 इंच का AMOLED पैनल दिया जाएगा। और क्या खास हो सकता है इस वॉच में? आइए जानते हैं।
जैसाकि हमने बताया ऑनर चॉइस वॉच में एक अल्ट्रा-थिन AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। 1.95 इंच के डिस्प्ले में 60 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 410 x 502 पिक्सल रेजॉलूशन मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी वॉच स्क्रीन 21 डायनामिक और 8 प्री-इंस्टॉल AOD वॉच को सपोर्ट करती है।
क्योंकि यह वॉटर रेजिस्टेंट है, इसलिए साफ पानी में तैरने और सर्फिंग जैसे कामों में भी इस्तेमाल की जा सकती है। अन्य स्मार्टवॉच की तरह ही इस घड़ी में भी कई सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए जाएंगे। इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग और SpO2 मॉनिटरिंग प्रमुख है। यह वॉच ऑनर हेल्थ ऐप से कनेक्ट हो जाती है, जिससे यूजर्स अपनी सारी एक्टिविटीज को वहां देख पाएंगे।
ऑनर चॉइस वॉच में 300mAh की बैटरी होगी। दावा है कि यह नॉर्मल यूज में 12 दिनों तक चल सकती है और रोजाना 7 घंटों की स्लीप ट्रैकिंग भी कर सकती है। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है और वॉयस कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। ऑनर की यह घड़ी किस प्राइस रेंज में आएगी, अभी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है। मुमकिन है कि हमें लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा।