70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!

HMD ने DUB Series में 6 नए TWS ईयरबड्स लॉन्च किए, फोकस बैटरी, कॉल क्वालिटी और लो-लेटेंसी पर।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 दिसंबर 2025 17:45 IST
ख़ास बातें
  • DUB X50 Pro में ANC, मल्टीपॉइंट और 60 घंटे प्लेबैक
  • DUB X50 देता है 70 घंटे बैटरी और फास्ट चार्जिंग
  • DUB P50 सबसे कॉम्पैक्ट मॉडल, 25 घंटे तक प्लेबैक

Photo Credit: HMD

HMD ने अपनी DUB Series को एक्सपैंड करते हुए नए TWS ईयरबड्स लाइनअप का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में कुल 6 नए मॉडल्स पेश किए हैं, जिनमें DUB X50 Pro, DUB X50, DUB S60, DUB P70, DUB P60 और DUB P50 शामिल हैं। HMD के मुताबिक, यह नए ईयरबड्स अलग-अलग यूजर जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं, जहां कहीं लंबा बैटरी बैकअप फोकस में है तो कहीं कॉल क्वालिटी, लो लेटेंसी और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी। फिलहाल कुछ मॉडल्स को फिलीपींस, मलेशिया और चुनिंदा मार्केट्स में उतारा गया है।

कीमत की बात करें तो HMD DUB X50 की कीमत P1990 रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब  3,000 रुपये होते हैं। वहीं DUB S60 को P1890 (लगभग 2,900 रुपये) और DUB P60 को P1390 (करीब  2,100 रुपये) में पेश किया गया है। बाकी मॉडल्स की ग्लोबल प्राइसिंग और उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कहा है कि इंटरनेशनल रोलआउट के करीब आने पर जानकारी दी जाएगी।

HMD DUB X50 Pro specifications

HMD DUB X50 Pro इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है। इसमें DUB Platinum Sound के साथ Hi-Fi DSP दिया गया है, जिससे ऑडियो आउटपुट ज्यादा डिटेल्ड और बैलेंस्ड मिलता है। नॉइस कंट्रोल के लिए इसमें Active Noise Cancellation (ANC) और कॉल क्वालिटी के लिए Environmental Noise Cancellation (ENC) मौजूद है। कंपनी के मुताबिक, यह ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 60 घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.3, मल्टीपॉइंट सपोर्ट और लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जो गेमिंग और स्ट्रीमिंग के दौरान लैग को कम करता है। इसके अलावा इन-ईयर डिटेक्शन, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और HMD DUB ऑडियो ऐप के जरिए कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। DUB X50 Pro IPX4 रेटिंग के साथ आता है, यानी पसीने और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है।

HMD DUB X50 specifications

HMD DUB X50 उन यूजर्स के लिए है जो लंबा बैटरी बैकअप चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल 70 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करता है। इसमें भी DUB Platinum Sound और Hi-Fi DSP दिया गया है, लेकिन ANC की जगह कॉल्स के लिए ENC पर फोकस किया गया है। इसमें Fast Pair, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और लो-लेटेंसी मोड दिया गया है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह कम समय में काफी घंटों का प्लेबैक दे सकता है। DUB X50 भी IPX4 रेटिंग के साथ आता है।

HMD DUB S60 specifications

HMD DUB S60 उन यूजर्स को टारगेट करता है जो Dolby Audio एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसमें HMD DUB ऑडियो ऐप के जरिए अलग-अलग EQ मोड्स दिए गए हैं। कॉल्स के लिए ENC और गेमिंग-वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड मौजूद है। बैटरी के मामले में यह मॉडल चार्जिंग केस के साथ 35 घंटे तक चल सकता है। कंपनी के मुताबिक, फास्ट चार्जिंग से कुछ ही मिनटों में घंटों का प्लेबैक मिल जाता है। यह ईयरबड्स भी IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं।

HMD DUB P70 specifications

HMD DUB P70 में DUB Platinum Sound के साथ Bass Boost फीचर दिया गया है। इसमें ANC और ENC दोनों का सपोर्ट मिलता है, जिससे यह म्यूजिक और कॉलिंग दोनों के लिए बेहतर बनता है। इसमें इन-ईयर डिटेक्शन और इंस्टेंट पेयरिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि DUB P70 चार्जिंग केस के साथ 35 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है। लो-लेटेंसी मोड इसे गेमिंग यूजर्स के लिए भी काम का बनाता है।

HMD DUB P60 specifications

HMD DUB P60 को मिड-रेंज यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Bass Boost के साथ DUB Platinum Sound, ENC और लो-लेटेंसी मोड मिलता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो यह मॉडल 30 घंटे तक का प्लेबैक सपोर्ट करता है। ये ईयरबड्स वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और इंस्टेंट पेयरिंग के साथ आते हैं और IPX4 रेटिंग दी गई है, जिससे यह वर्कआउट और आउटडोर यूज के लिए भी फिट बैठता है।

HMD DUB P50 specifications

HMD DUB P50 इस सीरीज का सबसे कॉम्पैक्ट और पॉकेटेबल मॉडल है। इसमें ENC और लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जबकि बैटरी लाइफ 25 घंटे तक बताई गई है। TWS 10 मीटर रेंज सपोर्ट करते हैं और Bluetooth वर्जन 5.3 के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट के चार्ज में ये 120 मिनट लगातार (60% वॉल्यूम पर) चल सकते हैं। ये उन यूजर्स के लिए हैं जो बेसिक फीचर्स के साथ एक हल्का और आसान TWS चाहते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: HMD, DUB Series, TWS Earbuds, Audio Launch, Tech News
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Huawei MatePad 11.5 (2026) टैबलेट 13 मेगापिक्सल कैमरा, 10100mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. OnePlus 15R vs Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S24+ 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने वाले सावाधान! भारत में 26 फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट्स का भंडाफोड़
  2. 70 घंटे तक के बैटरी बैकअप और ANC जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुए 6 HMD TWS ईयरफोन्स, कीमत 2 हजार से शूरू!
  3. इस AI फील्ड में भारत का दमखम, इंडेक्स में बड़े मार्जिन से टॉप पर!
  4. आपका WhatsApp डेटा खतरे में? 56 हजार डाउनलोड्स के बाद खुला राज, एक्सपर्ट ने दी सलाह
  5. चीनी कंपनी ने लॉन्च किया अनोखा टैबलेट, एंड्रॉयड और विंडोज दोनों पर करेगा काम
  6. EPFO पोर्टल और Umang ऐप पर EPF पासबुक कैसे देखें
  7. ANC सपोर्ट और 40 घंटे की बैटरी वाले नेकबैंड Lava Probuds Wave 931 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
  8. Meta AI सर्वर में सेव रखता है आपकी WhatsApp चैट! इस तरह डिलीट करें अपना पर्सनल डेटा
  9. OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक! मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 प्रोसेसर
  10. OnePlus 15R vs Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S24+ 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.