बच्चों के स्वास्थ पर नज़र रखेगी GOQii Smart Vital Junior वॉच, 18 एक्टिविटी मोड्स और SpO2 सेंसर से है लैस

GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 4,999 रुपये है। यह कई कलरफुल स्ट्रेप विकल्प में आती है, जिसमें ब्लू और व्हाइट, बबलगम पिंक, चैरी एंड क्रीम, ऑशन ब्लू, ऑलिव ग्रीन, रेड एंड ब्लैक, सैंटा रेड, व्हाइट एंड पिंक और ज़ेबरा ब्लैक शामिल हैं।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 7 जून 2021 18:31 IST
ख़ास बातें
  • GOQii Smart Vital Junior में मौजूद हैं 18 से ज्यादा एक्टिविटी मोड्स
  • इस स्मार्टवॉच की सेल GOQii ऑनलाइन स्टोर पर शुरू कर दी गई है
  • वॉच को Amazon और Flipkart के जरिए भी खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

वाटर-रसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच

GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है। बच्चों के लिए बनाई गई यह स्मार्टवॉच सभी जरूरी पैरामिटर्स जैसे SpO2, बॉडी टैम्परेचर, पल्स रेट और ब्लड प्रेशसर को ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसके अलावा, यह वॉच अभिभावकों को अपने बच्चों की एक्टिविटी और हेल्थ डेटा पर नज़र रखने में भी मदद करेगी। इस स्मार्टवॉच को मल्टीपल कलरफुल स्ट्रेप के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें 18 एक्टिविटी मोड्स मौजूद हैं। GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच 33mm कलर डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही यह वाटर-रसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है।
 

GOQii Smart Vital Junior price in India, availability

GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 4,999 रुपये है। यह कई कलरफुल स्ट्रेप विकल्प में आती है, जिसमें ब्लू और व्हाइट, बबलगम पिंक, चैरी एंड क्रीम, ऑशन ब्लू, ऑलिव ग्रीन, रेड एंड ब्लैक, सैंटा रेड, व्हाइट एंड पिंक और ज़ेबरा ब्लैक शामिल हैं। इसे GOQii ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं और इसे Amazon और Flipkart के जरिए भी खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
 

GOQii Smart Vital Junior specifications, features

फीचर्स की बात करें तो GOQii Smart Vital Junior में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो कि अभिभावकों को अपने बच्चो के ब्लड ऑक्सिज़न लेवल पर नज़र रखने में मदद करेगा। कोरोना वायरस महामारी के दौरान यह काफी उपयोगी टूल साबित हो सकता है। इसके अलावा, इसमें लगातार हार्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी टेम्परेचर ट्रेकिंग और स्लिप ट्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। माता-पिता अपने बच्चों की हेल्थ पर GOQii मोबाइल ऐप के माध्यम से नज़र रख सकते हैं। यही नहीं, इसके अलावा पैरेंट्स बच्चों को GOQii Play app पर स्पेशलाइज्ड वर्कआउट सेशन के लिए भी एनरोल कर सकते हैं, जिसमें वह हेल्थी किड्स डाइट शो देख सकते हैं और बाल रोग विशेषज्ञों से ऐप के माध्यम से परामर्श ले सकते हैं।

GOQii स्मार्ट वाइटल जूनियर में 18 से अधिक एक्टिविटी मोड मौजूद हैं, जिसमें वॉक, रनिंग, वर्कआउट, रिलेक्सिंग, साइकलिंग, क्रिकेट, टेनिस, वॉलीबॉल, डान्सिंग, बास्केटबॉल, बैटमिंटन, योगा, फुटबॉल, सिट-अप, जम्पिंग, क्लाइम्बिंग, एरोबिक्स और जम्पिंग रोप आदि शामिल हैं।

कंपनी का कहना है कि GOQii Smart Vital Junior स्ट्रेप को उस तरह के मटिरियल से बनाया गया है, जो कि त्वचा के लिए सौम्य और छोटी कलाई पर परफेक्ट फिट साबित हो। इसमें लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी दी गई है। 33mm कलर डिस्प्ले वाली वॉच में नेविगेशन के लिए बटन दिया गया है और यह वाटर-रसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है। इसमें म्यूज़िक कंट्रोल, फोन फाइंडर और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
  2. Vivo S50, S50 Pro Mini की लॉन्च डेट लीक, 16GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
  2. Vivo S50, S50 Pro Mini की लॉन्च डेट लीक, 16GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर!
  3. Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Rs 9 हजार से भी सस्ते मिल रहे Samsung, Redmi, Poco के धांसू फोन
  4. Razer के नए Hammerhead V3 इयरफोन्स लॉन्च, 11mm ड्राइवर से लैस, जानें कीमत
  5. संभलकर! AI से कभी न करें ऐसे सवाल, हो सकता है भारी नुकसान
  6. ये हैं एलियन इयरबड्स! Nubia के CyberBuds अनोखी थीम के साथ लॉन्च, 48 घंटे की बैटरी
  7. Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo T4R 5G, Motorola G96 5G, Galaxy A35 5G जैसे धांसू फोन
  8. 32 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ सस्ता टीवी Xiaomi ने किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  9. भारत में स्मार्टफोन लोकेशन ट्रैकिंग के प्रपोजल के खिलाफ Apple और Samsung
  10. Tata Motors के लिए Harrier इलेक्ट्रिक बनी सबसे अधिक बिकने वाला EV
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.