• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • बच्चों के स्वास्थ पर नज़र रखेगी GOQii Smart Vital Junior वॉच, 18 एक्टिविटी मोड्स और SpO2 सेंसर से है लैस

बच्चों के स्वास्थ पर नज़र रखेगी GOQii Smart Vital Junior वॉच, 18 एक्टिविटी मोड्स और SpO2 सेंसर से है लैस

GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 4,999 रुपये है। यह कई कलरफुल स्ट्रेप विकल्प में आती है, जिसमें ब्लू और व्हाइट, बबलगम पिंक, चैरी एंड क्रीम, ऑशन ब्लू, ऑलिव ग्रीन, रेड एंड ब्लैक, सैंटा रेड, व्हाइट एंड पिंक और ज़ेबरा ब्लैक शामिल हैं।

बच्चों के स्वास्थ पर नज़र रखेगी GOQii Smart Vital Junior वॉच, 18 एक्टिविटी मोड्स और SpO2 सेंसर से है लैस

वाटर-रसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच

ख़ास बातें
  • GOQii Smart Vital Junior में मौजूद हैं 18 से ज्यादा एक्टिविटी मोड्स
  • इस स्मार्टवॉच की सेल GOQii ऑनलाइन स्टोर पर शुरू कर दी गई है
  • वॉच को Amazon और Flipkart के जरिए भी खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
विज्ञापन
GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है। बच्चों के लिए बनाई गई यह स्मार्टवॉच सभी जरूरी पैरामिटर्स जैसे SpO2, बॉडी टैम्परेचर, पल्स रेट और ब्लड प्रेशसर को ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसके अलावा, यह वॉच अभिभावकों को अपने बच्चों की एक्टिविटी और हेल्थ डेटा पर नज़र रखने में भी मदद करेगी। इस स्मार्टवॉच को मल्टीपल कलरफुल स्ट्रेप के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें 18 एक्टिविटी मोड्स मौजूद हैं। GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच 33mm कलर डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही यह वाटर-रसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है।
 

GOQii Smart Vital Junior price in India, availability

GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 4,999 रुपये है। यह कई कलरफुल स्ट्रेप विकल्प में आती है, जिसमें ब्लू और व्हाइट, बबलगम पिंक, चैरी एंड क्रीम, ऑशन ब्लू, ऑलिव ग्रीन, रेड एंड ब्लैक, सैंटा रेड, व्हाइट एंड पिंक और ज़ेबरा ब्लैक शामिल हैं। इसे GOQii ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं और इसे Amazon और Flipkart के जरिए भी खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
 

GOQii Smart Vital Junior specifications, features

फीचर्स की बात करें तो GOQii Smart Vital Junior में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो कि अभिभावकों को अपने बच्चो के ब्लड ऑक्सिज़न लेवल पर नज़र रखने में मदद करेगा। कोरोना वायरस महामारी के दौरान यह काफी उपयोगी टूल साबित हो सकता है। इसके अलावा, इसमें लगातार हार्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी टेम्परेचर ट्रेकिंग और स्लिप ट्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। माता-पिता अपने बच्चों की हेल्थ पर GOQii मोबाइल ऐप के माध्यम से नज़र रख सकते हैं। यही नहीं, इसके अलावा पैरेंट्स बच्चों को GOQii Play app पर स्पेशलाइज्ड वर्कआउट सेशन के लिए भी एनरोल कर सकते हैं, जिसमें वह हेल्थी किड्स डाइट शो देख सकते हैं और बाल रोग विशेषज्ञों से ऐप के माध्यम से परामर्श ले सकते हैं।

GOQii स्मार्ट वाइटल जूनियर में 18 से अधिक एक्टिविटी मोड मौजूद हैं, जिसमें वॉक, रनिंग, वर्कआउट, रिलेक्सिंग, साइकलिंग, क्रिकेट, टेनिस, वॉलीबॉल, डान्सिंग, बास्केटबॉल, बैटमिंटन, योगा, फुटबॉल, सिट-अप, जम्पिंग, क्लाइम्बिंग, एरोबिक्स और जम्पिंग रोप आदि शामिल हैं।

कंपनी का कहना है कि GOQii Smart Vital Junior स्ट्रेप को उस तरह के मटिरियल से बनाया गया है, जो कि त्वचा के लिए सौम्य और छोटी कलाई पर परफेक्ट फिट साबित हो। इसमें लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी दी गई है। 33mm कलर डिस्प्ले वाली वॉच में नेविगेशन के लिए बटन दिया गया है और यह वाटर-रसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है। इसमें म्यूज़िक कंट्रोल, फोन फाइंडर और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X200s के स्पेसिफिकेशंस लीक, OLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 9400+ चिप से होगा लैस
  2. 16.6 करोड़ साल पुराना डायनासोरों का 'हाइवे' मिला, गुजरती थी बड़ी टोली!
  3. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  4. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  5. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  6. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  7. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  9. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  10. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »