Google ने तीन महीने बाद भारत में शुरू की Pixel Watch 4 की सेल; Samsung, OnePlus को देगी सीधी टक्कर!

Google Pixel Watch 4 स्मार्टवॉच 41mm और 45mm साइज में आती है। दोनों मॉडल्स में कंपनी ने Actua 360 डिस्प्ले दिया है, जो कर्व्ड 3D कॉर्नरिंग Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 6 नवंबर 2025 14:42 IST
ख़ास बातें
  • Google Pixel Watch 4 के 41mm (Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये है
  • 45mm साइज की कीमत 43,900 रुपये है
  • Google ई-स्टोर, Flipkart सहित ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध

Google Pixel Watch 4 के 41mm (Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये है

Photo Credit: Google

Google Pixel Watch 4 आखिरकार भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे अगस्त महीने में Made by Google इवेंट में पेश किया था। अभी तक स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध थी, लेकिन करीब तीन महीने बाद Google ने इसे भारतीय ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। Pixel Watch 4 में Gemini क्विक एक्सेस मिलता है, जिससे यूजर्स कलाई उठाकर वॉयस एसिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं। इसमें 40 से ज्यादा एक्सरसाइज मोड, पल्स लॉस डिटेक्शन समेत कई हेल्थ फीचर्स शामिल हैं। यह वॉच एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चलने का दावा करती है।

Google Pixel Watch 4 price in India

Google Pixel Watch 4 के 41mm (Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये है। वहीं, 45mm साइज की कीमत 43,900 रुपये है। भारत में इसे LTE वर्जन में लॉन्च नहीं किया गया है और न ही भविष्य में इसके लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर की गई है। Google स्मार्टवॉच का 41mm वेरिएंट आइरिस, लेमनग्रास, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जबकि 45mm वेरिएंट को मूनस्टोन, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन कलर्स में खरीदा जा सकता है।

Pixel Watch 4 Google इंडिया ई-स्टोर, Flipkart सहित चुनिंदा ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। Flipkart पर वर्तमान में इसे कुछ चुनिंदा कार्ड के जरिए खरीदने पर कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है।

Google Pixel Watch 4 specifications

Pixel Watch 4 स्मार्टवॉच 41mm और 45mm साइज में आती है। दोनों मॉडल्स में कंपनी ने Actua 360 डिस्प्ले दिया है, जो कर्व्ड 3D कॉर्नरिंग Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है। 41mm वेरिएंट का वजन 31 ग्राम, जबकि 45mm मॉडल का वजन 36.7 ग्राम है। डिस्प्ले में DCI-P3 कलर गैमट के साथ 320 PPI AMOLED AOD (Always-on Display) फीचर मौजूद है और यह 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस तक पहुंच सकता है।

Google Pixel Watch 4 में ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई, NFC और GPS जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टवॉच Qualcomm Snapdragon W Gen 2 प्रोसेसर और Cortex M55 को-प्रोसेसर पर चलती है। इसमें 2GB SDRAM और 32GB eMMC फ्लैश स्टोरेज दी गई है। वॉच Wear OS 6.0 पर रन करती है।

बैटरी के मामले में दोनों मॉडल्स में फर्क है। 41mm वेरिएंट में 325mAh की बैटरी दी गई है, जो Always-on डिस्प्ले ऑन रहने पर 30 घंटे और बैटरी सेवर मोड में 48 घंटे तक चल सकती है। वहीं 45mm वर्जन में 455mAh की बैटरी है, जो 40 घंटे तक रनटाइम और सेवर मोड में 72 घंटे तक बैकअप देने का दावा करती है। दोनों ही मॉडल्स Quick Charge Dock सपोर्ट करते हैं, जहां 41mm वेरिएंट 45 मिनट में और 45mm वेरिएंट 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं।

Pixel Watch 4 में हेल्थ ट्रैकिंग के लिए SpO2 मॉनिटरिंग के लिए रेड और इन्फ्रारेड सेंसर, ECG ऐप के लिए इलेक्ट्रिकल सेंसर और मल्टी-पाथ ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 3-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, एंबिएंट लाइट सेंसर, कंपास, अल्टीमीटर, और मैग्नेटोमीटर मौजूद हैं। वॉच में cEDA (Continuous ElectroDermal Activity) सेंसर भी है, जो बॉडी रिस्पॉन्स ट्रैकिंग में मदद करता है। साथ ही फार-फील्ड स्किन टेंप्रेचर सेंसर भी दिया गया है जो शरीर के तापमान में बदलाव को ट्रैक करता है।

Pixel Watch 4 के बिल्ड को 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस और IP68 रेटिंग मिली है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं, ताकि यूजर सीधे कॉल्स ले सकें या Google Assistant से बात कर सकें।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy A57 में मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 6.6 इंच डिस्प्ले
  2. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  3. 1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?
  4. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने बढ़ाया क्रिप्टो का रिजर्व, 26 करोड़ डॉलर में खरीदे 2,932 बिटकॉइन 
  5. 19 हजार MRP वाला 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदें 7500 से सस्ता, देखें Amazon पर 5 सबसे सस्ते TV
  6. Vivo X200T vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  7. Apple के फोल्डेबल iPhone को टक्कर देने के लिए Samsung की नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy A57 में मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 6.6 इंच डिस्प्ले
  2. Redmi Note 15 Pro सीरीज कल होगी भारत में लॉन्च, तीन कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
  3. IIT जाने की तैयारी मुफ्त में कराएगा Google Gemini AI, ऐसे शुरू करें JEE एग्जाम प्रेप
  4. Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, US FCC पर हुई लिस्टिंग
  5. आपकी फोटो सेफ नहीं? App Store में खुलेआम मौजूद हैं AI से कपड़े ‘हटाने’ वाले ऐप्स!
  6. धरती में कहां से आया था पानी? अब चांद की मिट्टी से निकली बिल्कुल नई कहानी
  7. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने बढ़ाया क्रिप्टो का रिजर्व, 26 करोड़ डॉलर में खरीदे 2,932 बिटकॉइन 
  8. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  9. 1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?
  10. Apple के फोल्डेबल iPhone को टक्कर देने के लिए Samsung की नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.