• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • सिंगल चार्ज में 11 दिन तक चलने वाली Garmin D2 Mach 1 एविएटर स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

सिंगल चार्ज में 11 दिन तक चलने वाली Garmin D2 Mach 1 एविएटर स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

उड़ान को अधिक आसान बनाने के लिए इसमें कई तरह के अलर्ट्स जैसे टाइम, दूरी, एल्टीट्यूड और एक फ्यूल टाइमर भी दिया गया है।

सिंगल चार्ज में 11 दिन तक चलने वाली Garmin D2 Mach 1 एविएटर स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Garmin D2 Mach 1 की कीमत 1,199.99 डॉलर (लगभग 90,900 रुपये) से शुरू है।

ख़ास बातें
  • Garmin D2 Mach में 1.3 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है।
  • D2 Mach 1 स्मार्टवॉच में कई तरह के सेंसर्स भी दिए गए हैं।
  • वॉच को Apple iPhone और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ पेअर किया जा सकता है।
विज्ञापन
Garmin ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Garmin D2 Mach 1 लॉन्च की है। इसकी खास बात है कि इसे पायलेट्स या एविएशन क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों के लिए खासतौर पर बनाया गया है। यह 11 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है। वॉच में मौसम के अलर्ट के साथ-साथ हॉरिजॉन्टल सिचुएशन इंडिकेटर (HSI) फीचर भी दिया गया है। यह पॉयलेट को कॉकपिट के भीतर और बाहर दोनों जगह मदद करता है। इस स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कि टच सपोर्ट के साथ है। इसमें बिल्ट इन हार्ट रेट मॉनिटर और जीपीएस की अधिक सटीकता के लिए मल्टी बैंड फ्रिक्वेंसी तथा मल्टी जीएनएसएस (GNSS) का सपोर्ट दिया गया है। 
 

Garmin D2 Mach 1 price

Garmin D2 Mach 1 की कीमत 1,199.99 डॉलर (लगभग 90,900 रुपये) है। यह प्राइस इसके ऑक्सफॉर्ड ब्राउन लेदर बैंड वेरिएंट के लिए है। इसका वेंटेड टाइटेनियम ब्रेसलेट वेरिएंट 1,299.99 डॉलर (लगभग 98,400 रुपये) में आता है। दोनों ही मॉडल Garmin Pilot app के ट्रायल सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। स्मार्टवॉच अमेरिका में खरीद के लिए उपलब्ध है। दूसरे मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। 
 

Garmin D2 Mach 1 specifications

Garmin D2 Mach 1 में 1.3 इंच का 416x416 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है। यह एक AMOLED डिस्प्ले है जो नीलम (sapphire) और टाइटेनियम मैटीरियल से बना है। स्मार्टवॉच 32 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आती है। इसमें मल्टी बैंड फ्रिक्वेंसी तथा मल्टी जीएनएसएस (GNSS) का सपोर्ट दिया गया है। GNSS की मदद से पायलेट पहले से लोड किए गए दुनिया भर के एरोनॉटिक डेटाबेस की मदद से किसी भी एयरपोर्ट या मार्ग बिंदु की तरफ नेविगेट कर सकता है। पायलेट्स के लिए इसमें प्रीलोडेड नियरेस्ट (Nearest) फंक्शन भी दिया गया है। इसकी मदद से वे अपने नजदीकी एयरपोर्ट के लिए नेविगेशन शुरू कर सकते हैं। 

उड़ान को अधिक आसान बनाने के लिए इसमें कई तरह के अलर्ट्स जैसे टाइम, दूरी, एल्टीट्यूड और एक फ्यूल टाइमर भी दिया गया है। यह स्मार्टवॉच टेकऑफ से पहले पायलेट को एविएशन वेदर रिपोर्ट (METAR और TAF सहित), हवाओं की गति, विजिबिलिटी और बायोमीट्रिक प्रेशर के बारे में भी बताती है। 

Garmin D2 Mach 1 प्लेन के टेकऑफ़ के समय उड़ान को ट्रैक कर सकती है और फिर तारीख, अवधि और उड़ान के कुल समय को flyGarmin.com लॉगबुक में ट्रांसफर कर सकती है। इमरजेंसी के टाइम पर यह स्मार्टवॉच बेस्ट ग्लाइड स्पीड, अनुमानित ग्लाइड डिस्टेंस और ग्लाइड टाइम जैसी डीटेल्स भी दे सकती है। 

D2 Mach 1 स्मार्टवॉच में कई तरह के सेंसर्स भी दिए गए हैं जिसमें एक्सिलरोमीटर और जायरोस्कोप भी शामिल है। इसके अलावा इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर भी है। यह पल्स ओएक्स (SpO2) ट्रैकिंग भी कर सकती है। साथ ही बॉडी एनर्जी को भी ट्रैक कर सकती है। हालांकि, यह कोई सर्टिफाइड मेडिकल डिवाइस नहीं है और किसी भी तरह की मेडीकल कंडीशन को मॉनिटर करने के लिए नहीं बनी है। वॉच में कई तरह के एक्टिविटी मोड जैसे कार्डियो, साइकलिंग, स्वीमिंग और योगा भी शामिल हैं। 

वॉच को Apple iPhone और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ पेअर किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई फीचर दिया गया है। फ्लाई एक्टिविटी इस्तेमाल करते समय, जिसमें जीपीएस और पल्स ओएक्स फीचर भी शामिल है, यह 24 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकती है। साधारण इस्तेमाल में यह सिंगल चार्ज में 11 दिन तक चल सकती है। इसके डायमेंशन 47x47x14.5 mm और वजन 70 ग्राम (रिस्ट बैंड के साथ) है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
  2. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  3. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  4. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  5. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  6. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  7. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  8. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
  9. 25 हजार से भी सस्ते मिल रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन, Flipkart Monumental Sale में बंपर बचत का मौका
  10. Facebook वाली कंपनी में फिर बड़ी छंटनी, 3.5 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे बाहर!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »