Fire-Boltt की इस स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
Fire-Boltt Talk ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है
Photo Credit: Fire-Boltt
स्मार्टवॉच अब हमारी जिंदगी में धीरे-धीरे अपनी अहम जगह बना चुकी हैं। चाहे स्मार्टफोन के कॉल्स रिसीव करने हों या फिर समय को हाथ पर बांधकर चलना हो, स्मार्टवॉच के बिना अब कलाई अधूरी लगती है। इसके साथ ही इनमें कई तरह के फिटनेस या स्पोर्ट्स मोड भी मिल जाते हैं। अगर आप भी अपने लिए एक लेटेस्ट और फीचर्स से भरी स्मार्टवॉच खोज रहे हैं तो हम आपके लिए एक धांसू डील लेकर आए हैं। पॉपुलर वियरेबल ब्रांड Fire-Boltt की स्मार्टवॉच पर इस वक्त सबसे धांसू ऑफर मिल रहा है। कंपनी की Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच को Amazon पर 92% डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं इस धांसू डील के बारे में।
Fire-Boltt Talk Bluetooth Calling Smartwatch Amazon Discount Offer
Fire-Boltt Talk ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को इस वक्त सबसे सस्ती कीमत में खरीदने का मौका है। इस स्मार्टवॉच का MRP 11,999 रुपये लिस्टेड है। लेकिन Amazon पर इसे केवल 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टवॉच को 92% डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। इतना ही नहीं, इसके साथ में बैंक ऑफर भी लगा सकते हैं। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इसे खरीदते हैं तो 5% का कैशबैक भी मिलेगा।
Fire-Boltt Talk Bluetooth Calling Smartwatch Specifications
Fire-Boltt Talk ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि TFT LCD डिस्प्ले है। यह फुल टच डिस्प्ले है जिसमें 240x240 पिक्सल का रिजॉल्यूशन सपोर्टेड है। इसमें डुअल बटन हैं। स्मार्टवॉच में हैंड्स ऑन वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। कंपनी की इस स्मार्टवॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें बिल्ट-इन माइक और स्पीकर भी मिलता है जिससे स्मार्टफोन से कनेक्ट होने पर इसमें कॉल्स भी रिसीव किए जा सकते हैं।
स्मार्टवॉच की बैटरी की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 8 दिन तक चल सकती है। यह 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह एंड्रॉयड वर्जन Android 4.4 या उससे ऊपर वाले वर्जन के साथ कम्पैटिबल है। iOS के लिए यह iOS 7.0 या उससे ऊपर वाले वर्जन के साथ संगत हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी