Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च, एडेप्टिव ANC के साथ गजब फीचर्स से लैस, जानें कीमत

Dell ने भारतीय बाजार में ट्रू-वायरलेस ईयरबड्स Dell Pro Plus Earbuds लॉन्च कर दिए हैं।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 13 नवंबर 2025 12:58 IST
ख़ास बातें
  • Dell Pro Plus Earbuds की कीमत 18,699 रुपये है।
  • Dell Pro Plus Earbuds में एक एआई बेस्ड नॉयज कैंसलिंग माइक्रोफोन है।
  • Dell Pro Plus ईयरबड्स पर ANC चालू होने पर बैटरी 8 घंटे तक चलती है।

Dell Pro Plus Earbuds में एआई बेस्ड नॉयज कैंसलिंग माइक्रोफोन है।

Photo Credit: Dell

Dell ने भारतीय बाजार में ट्रू-वायरलेस ईयरबड्स Dell Pro Plus Earbuds लॉन्च कर दिए हैं। इन ईयरबड्स को प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। इन ईयरफोन में एडवांस नॉयज रिडक्शन और एंटरप्राइज-ग्रेड सर्टिफिकेशन हैं। ईयरबड्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स ओपन ऑफिस सर्टिफिकेशन से लैस पहले ईयरबड्स हैं। इसके अलावा ईयरबड्स मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट करता है और डेल के मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेटेड होता है। ईयरफोन IP54 रेटिंग से लैस हैं। यहां हम आपको Dell Pro Plus Earbuds के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Dell Pro Plus Earbuds Price

कीमत की बात की जाए तो Dell Pro Plus Earbuds की कीमत 18,699 रुपये है। यह ईयरबड्स सिर्फ ब्लैक कलर में आता है। कंपनी इन ईयरबड्स में दो साल की लिमिटेड वारंटी प्रदान करती है।

Dell Pro Plus Earbuds Features, Specifications

Dell Pro Plus Earbuds में एक एआई बेस्ड नॉयज कैंसलिंग माइक्रोफोन दिया गया है जो कि 500 मिलियन से ज्यादा नॉयज सैंपल पर ट्रेन किया गया है। यह सिस्टम कई एकोस्टिक सेटिंग्स में यूजर्स की वॉयस को अलग करने के लिए डिजाइन है। Pro Plus Earbuds के फर्मवेयर और नॉयज मॉडल अपडेट डेल डिस्प्ले एंड पेरिफेरल मैनेजर (DDPM) के जरिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इन ईयरबड्स में एडेप्टिव एक्टिव नॉयज कैंसलेशन शामिल है, जो सराउंड नॉयज लेवल के अनुसार अपने आप एडजस्ट हो जाता है। इसमें यूजर्स के लिए एक बेहतर ट्रांसपेरेंसी मोड है। TWS ईयरफोन 4 ईयरटिप साइज में उपलब्ध हैं। ये ANC, ट्रांसपेरेंसी मोड, वॉल्यूम, प्लेबैक और कॉल मैनेजमेंट के लिए टच कंट्रोल सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग से लैस है।

Dell Pro Plus ईयरबड्स पर ANC चालू होने पर बैटरी 8 घंटे तक चलती है जो चार्जिंग केस के साथ 33 घंटे तक बढ़ जाती है। कॉल टाइम 5 घंटे तक या केस के साथ 16.5 घंटे तक है। यूजर्स सिर्फ 5 मिनट के चार्ज से लगभग 1 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं। हर ईयरबड में 66mAh की लिथियम-पॉलीमर बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी है। Dell Pro Plus Earbuds का वजन 6 ग्राम है और चार्जिंग केस का वजन करीब 50.4 ग्राम है। ईयरबड्स विंडोज, macOS, एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म का सपोर्ट करते हैं। इन्हें डेल के सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम के जरिए कॉन्फिगर और मॉनिटर कर सकते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ 5.3 है जो 8 डिवाइस तक पेयर करने और एक साथ 2 होस्ट से कनेक्ट करने का सपोर्ट करता है। Dell Pair सपोर्टेड सिस्टम पर तेज सेटअप की सुविधा देता है और पैकेज में एक कॉम्पैक्ट डेल वायरलेस यूएसबी-सी ऑडियो रिसीवर भी शामिल है। ईयरबड्स में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम के सर्टिफिकेशन का सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इंस्टाग्राम नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कंपनी खुद डिलीट करेगी अकाउंट
  2. iOS 26.2 रोलआउट, iPhone यूजर्स को Apple के बड़े अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स
  3. Solar Eclipse 2026: दिन में छाएगा घनघोर अंधेरा! अगले साल इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, नोट कर लें टाइम
  4. OnePlus 15 लॉन्च होगा आज, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सारे अपडेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इंस्टाग्राम नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कंपनी खुद डिलीट करेगी अकाउंट
  2. रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes
  3. itel A90 Limited Edition में अब स्टोरेज की टेंशन खत्म! Rs 7,200 में लॉन्च हुआ 128GB वेरिएंट
  4. बड़े धोखे हैं इस 'राइड' में! 10 में से 8 यूजर्स ने कहा- टैक्सी बुकिंग ऐप करती हैं ठगी
  5. Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च, एडेप्टिव ANC के साथ गजब फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  6. Wi-Fi पासवर्ड भूल गए? 2 मिनट में ऐसे निकालें पुराना पासवर्ड
  7. iOS 26.2 रोलआउट, iPhone यूजर्स को Apple के बड़े अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स
  8. फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी, गूगल ने किया सावधान
  9. 'मेड इन चाइना' इलेक्ट्रिक बसों से टेंशन में यूरोप! सुरक्षा में सेंध का खतरा?
  10. आपका Mobile हैक तो नहीं? फोन इस्तेमाल करते वक्त इन 10 पॉइंट्स का रखें ध्यान
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.