55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स CMF Buds 2 लॉन्च, IP55, IPX2 रेटिंग से लैस, जानें कीमत

इनमें 48dB हाईब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 18 अप्रैल 2025 08:49 IST
ख़ास बातें
  • ऑडियो वियरेबल में कंपनी ने ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी है।
  • CMF Buds 2 सिंगल चार्ज में 55 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं।
  • इसमें SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट भी मिल जाता है।

CMF Buds 2 में कंपनी ने कस्टमाइजेबल डायल दिया है

Nothing की सब-ब्रांड CMF की ओर से नए ईयरबड्स CMF Buds 2 को बिना किसी शोर-शराबे मार्केट में उतार दिया गया है। CMF Buds 2 में कंपनी ने बैटरी पर खास फोकस किया है। ऑडियो डिवाइस में 55 घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा कंपनी ने किया है। इनमें 48dB हाईब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है। कंपनी के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स SBC और AAC कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इनमें  Bluetooth 5.4. की कनेक्टिविटी दी गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

CMF Buds 2 Price

CMF Buds 2 को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। CMF Buds 2 तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च (via) किए गए हैं। इसमें ओरेंज, डार्क ग्रे, और लाइट ग्रीन शेड्स को शामिल किया गया है। अमेरिकी मार्केट में इनकी कीमत 59 डॉलर (लगभग 5000 रुपये) है। UK में इनकी कीमत 39 GBP (लगभग 4,500 रुपये) है। 
 

CMF Buds 2 Specifications

CMF Buds 2 में कंपनी ने कस्टमाइजेबल डायल दिया है जो चार्जिंग केस पर मौजूद है। यहां से यूजर को वॉल्यूम और प्लेबैक जैसे कंट्रोल मिल जाते हैं। इस डायल को यूजर अपनी सुविधा के अनुसार Nothing X ऐप की मदद से कस्टमाइज भी कर सकता है। ईयरबड्स में सिंगल PMI ((Polymethacrylimide) ड्राइवर दिया गया है। इसमें SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट भी मिल जाता है। 

ऑडियो वियरेबल में कंपनी ने ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी है। ये कंपनी की Ultra Bass Technology 2.0 से लैस होकर आते हैं। साथ ही स्पेशिअल ऑडियो इफेक्ट्स भी इनमें दिए गए हैं। CMF Buds 2 में 6 माइक वाला सेटअप दिया गया है जिसकी मदद से ये 48 डेसिबल तक Hybrid ANC को सपोर्ट करते हैं। इनकी क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी 3.0 की मदद से ये कॉलिंग में बेहतर अनुभव दे सकते हैं। 

बैटरी की बात करें तो CMF Buds 2 सिंगल चार्ज में 55 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी है। ये 10 मिनट के चार्ज में 7.5 घंटे तक चल सकते हैं। इसके अलावा इनमें ChatGPT इंटीग्रेशन भी मौजूद है। टच कंट्रोल, डुअल कनेक्शन, लो-लैग मोड जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। ईयरबड्स को कंपनी ने IP55 रेटिंग दी है, जबकि चार्जिंग केस IPX2 रेटिंग के साथ आता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
  2. Flipkart Buy Buy Sale 2025: iPhone 16 से लेकर बजट फोन्स तक, मिलेंगे भारी डिस्काउंट, जानें कब शुरू होगी सेल?
  3. OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने बनाया रिकॉर्ड, एक साथ डॉक हुए 8 स्पेसक्राफ्ट
  2. 2027 तक AI हड़प लेगा सैकड़ों व्हाइट कॉलर जॉब! Anthropic के साइंटिस्ट की चेतावनी
  3. Flipkart Buy Buy Sale 2025: iPhone 16 से लेकर बजट फोन्स तक, मिलेंगे भारी डिस्काउंट, जानें कब शुरू होगी सेल?
  4. सिक्योरिटी में दमदार होगी Maruti Suzuki की e Vitara, Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
  5. आपका फोन बताएगा कि कपड़े या जूते आप पर कैसे लग रहे हैं, Google के इस टूल से फिटिंग रूम आएगा घर
  6. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स 14 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला रैंक
  7. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  8. आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, ऐसे करें चेक, ऑनलाइन हो जाएगा सारा काम
  9. iPhone 17 सीरीज में सस्ता मॉडल ला रही Apple, डिस्प्ले फीचर्स लीक!
  10. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.