55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स CMF Buds 2 लॉन्च, IP55, IPX2 रेटिंग से लैस, जानें कीमत

इनमें 48dB हाईब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 18 अप्रैल 2025 08:49 IST
ख़ास बातें
  • ऑडियो वियरेबल में कंपनी ने ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी है।
  • CMF Buds 2 सिंगल चार्ज में 55 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं।
  • इसमें SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट भी मिल जाता है।

CMF Buds 2 में कंपनी ने कस्टमाइजेबल डायल दिया है

Nothing की सब-ब्रांड CMF की ओर से नए ईयरबड्स CMF Buds 2 को बिना किसी शोर-शराबे मार्केट में उतार दिया गया है। CMF Buds 2 में कंपनी ने बैटरी पर खास फोकस किया है। ऑडियो डिवाइस में 55 घंटे का बैटरी बैकअप देने का दावा कंपनी ने किया है। इनमें 48dB हाईब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है। कंपनी के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स SBC और AAC कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इनमें  Bluetooth 5.4. की कनेक्टिविटी दी गई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

CMF Buds 2 Price

CMF Buds 2 को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। CMF Buds 2 तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च (via) किए गए हैं। इसमें ओरेंज, डार्क ग्रे, और लाइट ग्रीन शेड्स को शामिल किया गया है। अमेरिकी मार्केट में इनकी कीमत 59 डॉलर (लगभग 5000 रुपये) है। UK में इनकी कीमत 39 GBP (लगभग 4,500 रुपये) है। 
 

CMF Buds 2 Specifications

CMF Buds 2 में कंपनी ने कस्टमाइजेबल डायल दिया है जो चार्जिंग केस पर मौजूद है। यहां से यूजर को वॉल्यूम और प्लेबैक जैसे कंट्रोल मिल जाते हैं। इस डायल को यूजर अपनी सुविधा के अनुसार Nothing X ऐप की मदद से कस्टमाइज भी कर सकता है। ईयरबड्स में सिंगल PMI ((Polymethacrylimide) ड्राइवर दिया गया है। इसमें SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट भी मिल जाता है। 

ऑडियो वियरेबल में कंपनी ने ब्लूटूथ 5.4 की कनेक्टिविटी दी है। ये कंपनी की Ultra Bass Technology 2.0 से लैस होकर आते हैं। साथ ही स्पेशिअल ऑडियो इफेक्ट्स भी इनमें दिए गए हैं। CMF Buds 2 में 6 माइक वाला सेटअप दिया गया है जिसकी मदद से ये 48 डेसिबल तक Hybrid ANC को सपोर्ट करते हैं। इनकी क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी 3.0 की मदद से ये कॉलिंग में बेहतर अनुभव दे सकते हैं। 

बैटरी की बात करें तो CMF Buds 2 सिंगल चार्ज में 55 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी है। ये 10 मिनट के चार्ज में 7.5 घंटे तक चल सकते हैं। इसके अलावा इनमें ChatGPT इंटीग्रेशन भी मौजूद है। टच कंट्रोल, डुअल कनेक्शन, लो-लैग मोड जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। ईयरबड्स को कंपनी ने IP55 रेटिंग दी है, जबकि चार्जिंग केस IPX2 रेटिंग के साथ आता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.